बॉलीवुड में ऐसे तो आए दिन अलग-अलग कंट्रोवर्सी होती रहती हैं। लेकिन, हाल-फिलहाल में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार दीपिका पादुकोण और एनिमल जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संदीप रेड्डी वांगा की कंट्रोवर्सी लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म स्पिरिट में काम करने के लिए आठ घंटे की शिफ्ट और फीस के साथ प्रॉफिट में शेयर की डिमांड की थी। जिसके बाद दीपिका को अनप्रोफेशनल बताकर फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है।
स्पिरिट फिल्म पर चल रही इस कंट्रोवर्सी में दीपिका पादुकोण ने अभी तक कुछ खुलकर नहीं कहा है। लेकिन, संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह डाला है। यह तो रही दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के बीच चल रही कंट्रोवर्सी की बात। लेकिन, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सेलेब और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच तू-तू-मैं-मैं की सिचुएशन बनी है। इससे पहले भी कई एक्टर्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच तनातनी हो चुकी है। आइए, यहां उनमें से कुछ के बारे में जानते हैं।
किन सेलेब्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के बीच हो चुका है झगड़ा?
गोविंदा और डेविड धवन
90 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन ने मिलकर कई फिल्मों के लिए काम किया है। इन फिल्मों की लिस्ट में बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी और पार्टनर जैसी फिल्में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पार्टनर फिल्म की शूटिंग के दौरान गोविंदा और डेविड धवन के बीच मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया।
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली
रणबीर कपूर की पहली फिल्म सांवरिया का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म के बाद रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने भंसाली के ट्रीटमेंट पर सवाल उठाया था और कहा था कि वह दोबारा उनके साथ काम नहीं करेंगे। लेकिन, सालों के बाद अब रणबीर कपूर दोबारा संजय लीला भंसाली के साथ लव एंड वॉर फिल्म के लिए काम कर रहे हैं।
कंगना रनौत और कृष
मणिकर्णिका फिल्म के डायरेक्टर कृष और कंगना रनौत के बीच भी तू-तू-मैं-मैं की सिचुएशन बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर कृष ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कंगना सबकुछ खुद करना चाहती थीं, उन्होंने दूसरे किरदारों के रोल भी छोटे करवा दिए थे।
कार्तिक आर्यन और करण जौहर
फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच की तनातनी किसी से छिपी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोस्ताना 2 को लेकर दोनों के बीच तनाव शुरु हुआ था। जिसके बाद कार्तिक आर्यन को फिल्म से बाहर भी कर दिया था। हालांकि, फिल्म ऐसी विवादों में छाई कि उसे ठंडे बस्ते में ही डालना पड़ गया। लेकिन, अब कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच सब ठीक होता लग रहा है। दोनों कई पार्टीज में एक साथ नजर आ चुके हैं और जल्द ही एक फिल्म पर काम भी करने जा रहे हैं।
सलमान खान और संजय लीला भंसाली
सेलेब्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के झगड़ों में सलमान खान और संजय लीला भंसाली की तू-तू-मैं-मैं भी काफी फेमस है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान और संजय लीला भंसाली साल 2019 में इंशाल्लाह नाम की फिल्म बना रहे थे। लेकिन, इस फिल्म को लेकर सलमान और भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंस आ गए। कहा जाता है कि सलमान गुस्से में इंशाल्लाह का सेट छोड़कर भी आ गए थे।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram and IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों