डिजाइनर मनीष मल्होत्रा हर साल सितारों से सजी ग्रैंड दिवाली पार्टी देते हैं। उनकी दिवाली पार्टीज में हर साल लगभग सभी सेलेब्स शिरकत करते हैं। इस साल भी बी-टाउन में दिवाली पार्टीज का सिलसिला शुरू करते हुए मनीष मल्होत्रा ने कल रात दिवाली की पार्टी दी। पिछले साल भी दिवाली पार्टी सीरीज का बी-टाउन एडिशन मनीष मल्होत्रा की पार्टी के साथ ही शुरू हुआ था। इस साल इस पार्टी में शिल्पा शेट्टी, सिध्दार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, शाहिद कपूर- मीरा कपूर, काजोल, रेखा, सुहाना खान, गौरी खान, आलिया भट्ट और श्रध्दा कपूर समेत कई सेलेब्स ने शिरकत की। चलिए, आपको दिखात हैं इस पार्टी से सेलेब्स की कुछ खास तस्वीरें।
खूबसूरत अंदाज में नजर आईं आलिया भट्ट
View this post on Instagram
आलिया भट्ट अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कल इस पार्टी में वह पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं। उन्होंने अपने मेहंदी आउटफिट को रिपीट किया। इस लुक में आलिया काफी प्यारी लग रही थीं। इससे पहले नेशनल अवॉर्ड्स में भी एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को रिपीट किया था। आउटफिट रिपीट करना नॉर्मल है, एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस को यह मैसेज देते हुए नजर आती हैं।
सिध्दार्थ-कियारा ने लूटी महफिल
View this post on Instagram
इस पार्टी में सिध्दार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी नजर आए। दोनों हमेशा की तरह बहुत प्यारे लग रहे थे और एक-दूसरे को बहुत खूबसूरती से कॉम्पिलेंट कर रहे थे। पैपराजी के कैमरे तो उन पर ठहरे हीं लेकिन साथ ही, उनकी तस्वीरें देखकर फैंस भी एक बार फिर इस स्टाइलिश जोड़ी पर दिल हार गए। दोनों एक बार फर कपल गोल्स देते हुए दिखे।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, अगले तीन महीनों में इन एक्ट्रेसेस की आएंगी ये फिल्में
खान परिवार भी आया नजर
View this post on Instagram
इस पार्टी में सुहाना खान रेड साड़ी में और गौरी खानआ ब्लैक साड़ी में नजर आईं। हालांकि, किंग खान इस पार्टी से नदारद रहे। सलमान खान भी इस बैश का हिस्सा नहीं बने। माना जा रहा है कि सिक्योरिटी रीजन की वजह से उन्होंने पार्टी से दूरी बनाई।
पॉवर कपल रितेश-जेनेलिया भी आए नजर
View this post on Instagram
रितेश और जेनेलिया को बी-टाउन का पॉवर कपल माना जाता है। दोनों अक्सर मोहब्बत के सच्चे मायने समझाते हुए नजर आते हैं। कल पार्टी में भी दोनों बेहद खूबसूर लग रहे थे। रितेश ने पहले जेनेलिया के लिए कार का दरवाजा खोला और फिर दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए।
खूबसूरत अंदाज में दिखीं काजोल
View this post on Instagram
शाहिद-मीरा की केमिस्ट्री ने बटोरी लाइमलाइट
View this post on Instagram
स्टाइल आइकन रेखा भी बनीं पार्टी का हिस्सा
भूलभुलैया 3 की एक्ट्रेस तृप्ति पर ठहर जाएंगी निगाहे
View this post on Instagram
श्रध्दा कपूर ने बटोरी लाइमलाइट
यह भी पढ़ें- एक वक्त पर कॉफी शॉप में काम करती थीं Stree 2 की हीरोइन श्रद्धा कपूर, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार संग ठुकराया था फिल्म का ऑफरView this post on Instagram
बी-टाउन का कौन-सा सेलेब्रिटी आपका फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों