herzindagi
bollywood celebs married twice the same partner

एक ही पार्टनर से दो बार शादी कर चुके हैं ये सितारे

स्क्रीन पर सेलेब्स एक ही कलाकार सेकई बार शादी करते हुए नजर आते हैं। ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में भी अपने पार्टनर से एक नहीं बल्कि दो बार शादी रचाई है।    
Editorial
Updated:- 2023-07-14, 12:41 IST

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे अपना बनाना चाहते हैं। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में हमने कई बार देखा है कि एक ही कलाकार कई बार शादी रचाता है। यह देखना काफी इंटरस्टिंग भी लगता है। हालांकि, रियल लाइफ में अमूमन लोग ऐसा नहीं करते हैं। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार शादी की है। उनकी शादी में खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही पार्टनर से दो बार शादी की।

इन सेलेब्स की मैरिज के बारे में यूं तो फैन्स को पता है, लेकिन इनकी एक ही पार्टनर से दो बार शादी की बात बेहद कम लोग जानते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर से दो बार शादी की-

गोविंदा

these bollywood celebs married twice the same partner

गोविंदा अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं। हालांकि, अपने करियर के शुरुआती दौर में गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करते थे। दरअसल, गोविंदा ने सुनीता आहूजा के साथ 11 मार्च 1987 को शादी की थी। उस समय गोविंदा बहुत अधिक सफल नहीं थे। साथ ही, उस दौर में सेलेब की मैरिज का सीधा असर उसके फिल्मी करियर पर पड़ता है। गोविंदा ऐसा कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपनी शादी की बात को लंबे समय तक छिपाए रखा। इसके बाद, इस क्यूट कपल ने शादी की 25वीं सालगिरह पर एक-दूसरे के साथ फिर से शादी की। यह गोविंदा की मां निर्मला देवी की इच्छा थी। गोविंदा अपनी मां की किसी बात को नहीं टालते थे, इसलिए उन्होंने उनकी इस इच्छा को भी पूरा किया।

इसे भी पढ़ें: जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को किया था प्रपोज, जानिए उनसे जुड़ा एक खास किस्सा

मौनी रॉय 

inidan bollywood celebs married twice the same partner

छोटे परदे से लेकर बड़े परदे का सफर तय कर चुकी मौनी रॉय भी दो बार शादी कर चुकी हैं। उन्होंने तो एक ही दिन में अपने पार्टनर से दो बार शादी की। बता दें कि मौनी राय 27 जनवरी 2022 को सूरज नंबियार के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। सबसे पहले मौनी ने साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। इसके बाद, शाम को उन्होंने बंगाली रीति-रिवाजों से विवाह किया। इस तरह उन्होंने अपने और पार्टनर दोनों के कल्चर का पूरा सम्मान किया।

यह विडियो भी देखें

ईशा देओल

ईशा देओल भरत तख्तानी के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। लेकिन उन्होंने भी भरत के साथ दो बार शादी की। दरअसल, ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक-दूसरे को कुछ सालों तक डेट किया था। इसके बाद वे दोनों जून 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। इस वेडिंग में केवल करीबी लोग ही मौजूद थे। इसके बाद साल 2017 में ईशा और भरत तख्तानी से दोबारा शादी की। उस समय ईशा देओल ने गोद भराई के मौके पर सिंधी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी।

इसे भी पढ़ें: जब बॉयफ्रेंड के चक्कर में Shivangi Joshi को पड़ी थी मार, जानिए दिलचस्प किस्सा

 


रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण 

bollywood celebs married twice the same partner news

बॉलीवुड के सबसे फेवरिट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोणनवंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे। इन दोनों सेलेब्स ने भी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी की। इन्होंने सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों से एक-दूसरे को अपनाया। बता दें कि रणवीर और दीपिका ने इटली में प्राइवेट मैरिज की थी, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और कुछ बेहद खास लोग शामिल हुए थे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।