herzindagi
Sunil Shetty unreleased film

बॉलीवुड के इस एक्टर की 33 फिल्मों को नहीं नसीब हुआ सिनेमाघर का चेहरा, जानें क्या थी वजह?

सुनील शेट्टी के करियर की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें आज तक बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं किया गया है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में एस एक्टर की कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-21, 13:17 IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर ऐसे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। 90 के दशक में अपनी करियर में उड़ान भरने वाले कई बड़े अभिनेता आज गुम हो गए हैं। वहीं कुछ एक्टर आज भी अपनी एक्टिंग का जलवा बड़े पर्दे पर दिखा रहे हैं। 'हेरा फेरी', 'फिर हेरा फेरी', 'धड़कन', 'मोहरा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सुनील शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सुनील शेट्टी को लोग लोग अन्ना के नाम से भी जानते हैं।  लेकिन क्या आपको पता है कि अन्ना की 33 फिल्मों को आज तक सिनेमाघरों का चेहरा नहीं नसीब हुआ।

सुनील शेट्टी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की,जिसमें कई फिल्मों को लोग आज भी सुनील शेट्टी के नाम से जानते हैं।  लेकिन इन फिल्मों में से 33 फिल्मों को सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं किया गया। चलिए जानते हैं इन फिल्मों में कौन-कौन सी फिल्मों के नाम शामिल है।

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने का नहीं मिला मौका

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

अन्ना की दमदार एक्टिंग के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर न रिलीज होने वाली फिल्मों में पहली मूवी का नाम फौलाद है, जो सुनील शेट्टी की डेब्यू मूवी थी। इसके अलावा इस लिस्ट में 'अयुद्ध', ''रुस्तम', 'कर्मवीर', 'चोर सिपाही', 'कैप्टन अर्जुन', 'द बॉडीगार्ड', 'काला पाणि','अखण्ड', 'गहराई', 'जज्बा', 'मुक्ति', 'शूटर' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। सुनील  शेट्टी एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर और एक बिजनेसमैन हैं, जो सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। आपको बता दें कि सुनील शेट्टी को फिल्म धड़कन के लिए एक फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मि चुका है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज हुई ये खास फिल्में और वेब सीरीज

जानें क्या थी वजह

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

इन फिल्मों के रिलीज न होने के पीछे की सबसे बड़ी वजह फिल्म की शूटिंग का बीच में रुकना। ऐसा कहा जाता है कि बजट की समस्या की वजह से इन फिल्मों को बीच में ही रोक दिया गया था। कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू होने के बावजूद फाइनेंस समस्या होने की वजह से इन्हें रोकना पड़ा था।

फिल्मों में इन एक्टर के साथ किया था इन मूवीज में काम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

'एक और फौलाद','दो कदम' फिल्म में सुनील शेट्टी ने दिव्या भारती के साथ नजर आए थे। जाहिल में सुनील शेट्टी रवीना टंडन के साथ नजर आने वाले थे। 'हम हैं आग' फिल्म में सुनील शेट्टी की जोड़ी सोमी अली के साथ काम करने वाले थे। वहीं फिल्म 'अयुद्ध' में अन्ना सोनाली बेंद्रे के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे।

इसे भी पढ़ें- शाहरूख से लेकर कार्तिक आर्यन तक इन बॉलीवुड सितारों के पास है करोड़ों की कार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।