herzindagi
Iftikhar Real Police character

बॉलीवुड के 'कमिश्नर साहब' को एक्टर अशोक कुमार के अप्रोच पर मिली थी पहली फिल्म, जानिए इफ्तिखार की लाइफ से जुड़ी रोचक बातें

पुलिस की वर्दी में रौब जमाने वाले इफ्तेखार ने अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था। लेकिन क्या आपको पता है कि कमिश्नर के किरदार से मशहूर इस एक्टर को पहली फिल्म कैसे मिली थी। 
Updated:- 2024-04-10, 18:45 IST

राजेश खन्ना,अमिताभ बच्चन, देवानंद और विनोद खन्ना की ज्यादातर फिल्मों में कमिश्नर साहब का किरदार निभाने वाले एक्टर को कभी भी टाइपकास्ट होने का डर नहीं लगा। वैसे तो उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। लेकिन पुलिस के किरदार वह जिस तरह से फिट बैठते थे मानों वह भूमिका उन्हीं के लिए बनाई गई थी।

पुलिस कमिश्नर के किरदार से जीता लोगों का दिल

Syedna Iftikhar Ahmed Sharif  career

60 और 70 के दशक में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इफ्तिखार का अशोक कुमार से खास कनेक्शन था। आपको बता दें कि अशोक कुमार के कहने पर इफ्तिखार को एक्टिंग करियर में पहला ब्रेक मिला था। इस फिल्म में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में इफ्तिखार ने अपने किरदार को इतनी शिद्दत से प्ले किया कि ज्यादातर फिल्मों में उन्हें पुलिस के किरदार के लिए साइन किया गया।

इफ्तिखार को मिला पुलिस कमिश्नर नाम

Syedna Iftikhar Ahmed Sharif  career and family

फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक से दो किरदार निभाने के बाद टाइपकास्ट कर दिया जाता है। वहीं 60 के दशक के एक्टर इफ्तिखार ने एक ही किरदार में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों में उन्होंने पुलिस के किरदार को ही निभाया।

इसे भी पढ़ें-काजोल की इस फिल्म ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के उड़ा दिए थे होश, जानिए मूवी से जुड़ी बातें

पहली फिल्म से खुला किस्मत का ताला

पुलिस का रोल निभाकर इफ्तिखार घर-घर मशहूर हो गए। उसकी किस्मत का सितारा ऐसा चमका कि फिर कभी डूबा ही नहीं। उन्हें फिल्मों का पुलिस ऑफिसर कहा जाने लगा था। बॉक्स ऑफिस पर इफ्तिखार की पहली फिल्म साल 1944 में आई तकरार थी, जो आर्ट फिल्म्स- कोलकाता के बैनर तले बनी थी।

बेहतरीन पेंटर थे इफ्तिखार

Syedna Iftikhar Ahmed Sharif  hit movies

अशोक कुमार ने इफ्तिखार से पेंटिंग करना सीखा था। अशोक कुमार इफ्तिखार को अपना गुरु मानते थे। राजेश खन्ना के साथ तो इफ्तिखार ने 'जोरू का गुलाम', 'द ट्रेन', 'खामोशी', 'महबूब की मेंहदी', 'राजपूत' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था।

इफ्तिखार की मशहूर फिल्में

 इफ्तिखार ने दीवार और जंजीर के अलावा  1960, 1970, 1980 के दशक में आने वाली कई क्लासिक फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाईं। इन फिल्मों में बिमल रॉय की 'बंदिनी' , राज कपूर की 'संगम' , मनोज कुमार की 'शहीद' , 'तीसरी मंजिल' , 'तीसरी कसम', 'हरे राम हरे कृष्णा' , 'डॉन' , 'द गैम्बलर' (1971) , 'अंखियों के झरोखों से' (1978) और 'शोले' जैसे नाम शामिल हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-जब माधुरी दीक्षित संग डांस करने के लिए संजय दत्त ने की थी 3 महीने तक रिहर्सल, सुपरहिट हुआ था गाना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-IMDB

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।