90 के दशक में बॉलीवुड में कई हिट जोड़ियों का बोलबाला था। शाहरुख खान-काजोल, गोविंदा-रवीना टंडन, और माधुरी दीक्षित-संजय दत्त की जोड़ी के फैंस दीवाने थे। माधुरी और संजय दत्त की ऑनस्क्रीन जोड़ी तो हिट थी ही लेकिन साथ ही, दोनों के ऑफस्क्रीन रोमांस ने भी खूब सु्र्खियां बटोरी थीं। 90 के दशक में दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। माधुरी दीक्षित जहां डांसिंग क्वीन कही जाती हैं। वहीं, संजय दत्त को कोरियोग्राफ करना मुश्किल था। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि माधुरी दीक्षित के साथ एक गाने पर डांस करने के लिए उन्होंने 3 महीने रिहर्सल की थी और वह इसके लिए काफी नर्वस भी थे। यह गाना कौन सा था और क्या है इससे जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा, चलिए आपको बताते हैं।
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का 'तम्मा-तम्मा सॉन्ग'
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। कुछ साल पहले संजय दत्त जब डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर गेस्ट आए थे तो उन्होंने माधुरी के साथ जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। यह किस्सा इन दोनों की फिल्म 'थानेदार' के गाने 'तम्मा-तम्मा' से जुड़ा है। उन्होंने बताया था, "मुझे यह गाना संजय गुप्ता ने गाड़ी ने सुनवाया था। मुझे गाना बहुत पसंद आया था लेकिन तभी उन्होंने कहा कि यह गाना आपके लिए है और आपके इस पर माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना है। यह सुनकर मैंने ब्रेक लगाए और उससे कहा कि क्या यार तू माधुरी जी के साथ डांस करवा रहा है..कैसे करूंगा मैं..." संजय दत्त ने आगे कहा कि उसके बाद मैंने इस गाने के लिए 3 महीने रिहर्सल की थी। बता दें कि यह गाना फिल्म थानेदार का था और सुपरहिट हुआ था। इसका रीमेक वर्जन भी आ चुका है।
संजय दत्त का डांस देखकर दंग रह गई थीं सरोज खान
सरोज खान ने सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा लोगो' गाने को कोरियोग्राफ किया था। प्रैक्टिस के बाद जब उन्होंने संजय दत्त का डांस देखा तो वह हैरान रह गईं क्योंकि उन्हें इतने अच्छे डांस की उम्मीद नहीं थी। कहा तो यह भी जाता है कि सरोज जी उनका डांस देखकर कुर्सी से गिर गई थीं। खैर, इस गाने में संजय और माधुरी के मूव्स कमाल के थे और गाना सुपरहिट हुआ था।
यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप
थानेदार फिल्म के दौरान बढ़ी थीं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित में नजदीकियां
रिपोर्ट्स की मानें तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 'साजन' फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे।
90 के दशक की कौन सी जोड़ी आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों