herzindagi
Madhuri Dixit and Sanjay Dutt movie thanedaar

जब माधुरी दीक्षित संग डांस करने के लिए संजय दत्त ने की थी 3 महीने तक रिहर्सल, सुपरहिट हुआ था गाना

  माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी 90 के दशक की हिट जोड़ियों में से एक रही है। जहां माधुरी दीक्षित के डांस मूव्स के सभी दीवाने थे, वहीं, संजय दत्त को कोरियोग्राफ करना मुश्किल काम था।
Updated:- 2024-04-08, 11:31 IST

90 के दशक में बॉलीवुड में कई हिट जोड़ियों का बोलबाला था। शाहरुख खान-काजोल, गोविंदा-रवीना टंडन, और माधुरी दीक्षित-संजय दत्त की जोड़ी के फैंस दीवाने थे। माधुरी और संजय दत्त की ऑनस्क्रीन जोड़ी तो हिट थी ही लेकिन साथ ही, दोनों के ऑफस्क्रीन रोमांस ने भी खूब सु्र्खियां बटोरी थीं। 90 के दशक में दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। माधुरी दीक्षित जहां डांसिंग क्वीन कही जाती हैं। वहीं, संजय दत्त को कोरियोग्राफ करना मुश्किल था। संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि माधुरी दीक्षित के साथ एक गाने पर डांस करने के लिए उन्होंने 3 महीने रिहर्सल की थी और वह इसके लिए काफी नर्वस भी थे। यह गाना कौन सा था और क्या है इससे जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा, चलिए आपको बताते हैं।

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का 'तम्मा-तम्मा सॉन्ग'

madhuri dixit sanay dutt songs

माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। कुछ साल पहले संजय दत्त जब डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर गेस्ट आए थे तो उन्होंने माधुरी के साथ जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। यह किस्सा इन दोनों की फिल्म 'थानेदार' के गाने 'तम्मा-तम्मा' से जुड़ा है। उन्होंने बताया था, "मुझे यह गाना संजय गुप्ता ने गाड़ी ने सुनवाया था। मुझे गाना बहुत पसंद आया था लेकिन तभी उन्होंने कहा कि यह गाना आपके लिए है और आपके इस पर माधुरी दीक्षित के साथ डांस करना है। यह सुनकर मैंने ब्रेक लगाए और उससे कहा कि क्या यार तू माधुरी जी के साथ डांस करवा रहा है..कैसे करूंगा मैं..." संजय दत्त ने आगे कहा कि उसके बाद मैंने इस गाने के लिए 3 महीने रिहर्सल की थी। बता दें कि यह गाना फिल्म थानेदार का था और सुपरहिट हुआ था। इसका रीमेक वर्जन भी आ चुका है।

संजय दत्त का डांस देखकर दंग रह गई थीं सरोज खान

सरोज खान ने सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा लोगो' गाने को कोरियोग्राफ किया था। प्रैक्टिस के बाद जब उन्होंने संजय दत्त का डांस देखा तो वह हैरान रह गईं क्योंकि उन्हें इतने अच्छे डांस की उम्मीद नहीं थी। कहा तो यह भी जाता है कि सरोज जी उनका डांस देखकर कुर्सी से गिर गई थीं। खैर, इस गाने में संजय और माधुरी के मूव्स कमाल के थे और गाना सुपरहिट हुआ था।

यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप

यह विडियो भी देखें

थानेदार फिल्म के दौरान बढ़ी थीं संजय दत्त और माधुरी दीक्षित में नजदीकियां

sanjay dutt madhuri dixit affair

रिपोर्ट्स की मानें तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 'साजन' फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए थे।

यह भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना

 

90 के दशक की कौन सी जोड़ी आपकी फेवरेट है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।