Sana Makbul Admitted To Hospital Due to Liver Disease: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विनर सना मकबूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल को अस्पताल में ए़डमिट करवाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो सना लीवर की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सना की करीबी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके सना मकबूल की सेहत का अपडेट शेयर किया है। आइए जानें, आखिर सना मकबूल को अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया है? सना मकबूल को कौन-सी बीमारी हुई है?
यह भी देखें- Bigg Boss OTT 3: कौन हैं सना मकबूल खान? कभी चेहरे पर लगे थे 121 टांके...खुद शेयर किया किस्सा
सना को हुई लिवर की ये बीमारी
View this post on Instagram
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट्स की मानें, तो सना मकबूल इम्युनिटी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। एक्ट्रेस ने खुद भी इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है। इस बीमारी में शरीर की कोशिकाएं लीवर पर हमला करने लगती हैं। एक्ट्रेस इसके लिए दवाएं भी बहुत पहले से खा रही थीं।
सना की डॉक्टर फ्रेंड ने साझा किया हेल्थ अपडेट
सना मकबूल की करीबी दोस्त डॉ. आशना कांचवाला ने ही अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके फैंस को एक्ट्रेस की बीमारी की जानकारी दी थी। डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें सना अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। सना के हाथों में आईवी ड्रिप लगी हुई नजर आ रही है। तस्वीर साझा करते हुए, डॉक्टर ने कैप्शन में लिखा, "मेरी ताकतवर डीवा...मुझे तुम पर नाज है कि तुम इतनी सीरियस कंडीशन में भी इतनी हिम्मत और ताकत दिखा रही हो।"
डॉक्टर फ्रेंड ने सना के लिए मांगी दुआ
डॉक्टर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "तुम इस कंडीशन से लड़ोगी और मजबूत बनकर जल्दी उभरोगी। इंशाअल्लाह! अल्लाह तुम्हारे साथ है। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं।" सना ने मार्च 2024 में कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात भी की थी।
सना को है लीवर की गंभीर बीमारी
View this post on Instagram
कॉमेडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट में सना ने कहा था, "मुझे लीवर की बीमारी है। 2020 में मुझे मेरी बीमारी का पता चला था। यह मेरी किडनी और लीवर पर असर डालता है। जिस तरह से सामंथा रुथ प्रभु को मायोसिटिस है, जो उनकी मांसपेशियों पर असर डालता है, उसी तरह ये मेरे किडनी और लीवर पर प्रभाव डालता है।"
यह भी देखें- लिवर ट्यूमर से जूझ रही हैं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों