Himanshi Khurana and Asim Riaz Break Up: बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी

बिग बॉस 13 से फेमस हुई जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप हो गया है। हिमांशी ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप अनाउंस किया है और घुमा-फिराकर ब्रेकअप की वजह भी बताई है।

 

asim himanshi part ways

Himanshi Khurana Asim Riaz Breakup: बिग बॉस के घर में कई जोड़ियां बनती हैं और टूट जाती हैं। कई बार घर के अंदर बनी ये जोड़ियां कुछ ही हफ्तों में एक-दूसरे का साथ छोड़ देती हैं तो कई बार कुछ सालों के बाद इन जोड़ियों के ब्रेकअप की खबरें सामने आती हैं। लेकिन कुछ जोड़ियों को देखकर फैंस को ऐसा लगता है कि ये एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगी और इसलिए, फैंस इनके रिश्ते से और इनकी जोड़ी से दिल से जुड़ जाते हैं। ऐसी ही एक जोड़ी बिग बॉस 13 के घर में भी नजर आई। जी हां, हम बात कर रहे हैं आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की। पिछले कई सालों से ये दोनों एक-दूसरे के साथ रहे और इनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीतती रही लेकिन अब ये अलग हो गए हैं। हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। दोनों के ब्रेकअप की खबर से जहां फैंस निराश हैं, वहीं कुछ एक्ट्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का हुआ ब्रेकअप

आसिम और हिमांशी बिग बॉस 13 के दौरान रिश्ते में आए थे। 2019 से दोनों साथ थे लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। हिमांशी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। हिमांशी ने अपनी पोस्ट में लिखा, '' हम अब साथ में नहीं हैं। हमने जो भी वक्त बिताया वह बहुत अच्छा था लेकिन अब हम साथ नहीं हैं। हमारे रिश्ते का सफर बहुत खूबसूरत था और अब हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। हम दोनों अपने धर्म की इज्जत करते हुए, अपनी अलग-अलग धार्मिक विश्वासों के चलते अपने प्यार की कुर्बानी दे रहे हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ नहीं है। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें। ''

इंस्टाग्राम स्टोरी में भी किया ब्रेकअप का जिक्र

हिमांशी खुराना के ट्विटर पर ऑफिशियल पोस्ट के साथ ही इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी अपलोड की है, जिसमें उन्होंने अपने ब्रेकअप का जिक्र किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'हमने एक-दूसरे को प्यार किया लेकिन कई बार आपके एक-दूसरे को प्यार करने के बावजूद किस्मत आपको एक साथ नहीं रहने देती है। '

यह भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ से लेकर श्वेता तिवारी तक, जानें अब क्या कर रही हैं बिग बॉस की फीमेल विनर्स?

हिमांशी और आसिम की लव स्टोरी

बता दें कि हिमांशी और आसिम की लव स्टोरी बिग बॉस 13 के दौरान हुई थी। इस शो में ही दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था। आसिम जहां शो में शुरुआत से थे। वहीं, हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमांशी उस वक्त किसी और के साथ रिश्ते में थीं लेकिन बाद में वह आसिम के साथ रिश्ते में आईं और पिछले कई सालों से दोनों एक-दूसरे के साथ थे। फैंस ने दोनों को प्यार से 'आसिमांशी' हैशटैश दिया था।

यह भी पढ़ें-ये मैरिड कपल्स रह चुके हैं बिग बॉस शो का हिस्सा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP