Child Artist Transformation: अनुष्का सेन से लेकर अवनीत कौर तक...90s की ये फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट अब दिखती हैं ऐसी

90s Famous Child Actress Transformation: अगर आप भी 90 के दशक के चाइल्ड आर्टिस्ट को आज तक नहीं भूल पाए हैं, तो आज हम आपको फेमस चाइल्ड एक्ट्रेसेस के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जो कि सालों बाद अब काफी बदल चुकी हैं।
Child artists transformation

Famous 90s child actresses transformation looks:कई साल बीत जाने के बाद आज भी हम 90 के दशक के सीरियल्स और किरदारों को भुला नहीं पाए हैं। इनमें से बहुत स्टार्स तो ऐसे थे जिन्होंने पर्दे से लेकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी। अपने फेवरेट कैरेक्टर को देखने के लिए फैंस उनके शोज का बेसब्री से इंतजार भी करते थे। इन सितारों के साथ इनके टीवी शोज भी खूब पॉपुलर हुए थे। आज भी अगर हमको मौका मिले तो हम इन्हें देख सकते हैं।

वहीं 90s में टेलीविजन पर नजर आने वाले इन बाल कलाकारों को आपने बहुत छोटा देखा होगा, लेकिन आज यही चाइल्ड आर्टिस्ट काफी बड़े हो चुके हैं। छोटे पर्दे पर मासूम से दिखने वाले ये किरदार आज काफी बदल चुके हैं। आज हम आपको 90s की कुछ फेमस चाइल्ड एक्ट्रेसेस के लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जो कि सालों बाद अब काफी ग्लैमरस दिखती हैं। इन लुक्स को देखकर आप शायद यकीन भी नहीं कर पाएंगी। आइए देखें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू कर फेमस हुई कुछ एक्ट्रेसेस के ट्रांसफॉर्मेशन लुक्स।

1 अवनीत कौर

डांस रियलिटी शो से महज आठ साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली अवनीत कौर कई हिट शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। आज डीवा काफी बड़ी हो चुकी हैं और अपने ग्लैमरस लुक्स से सोशल मीडिया सेंसेशन भी बनी रहती है। अवनीत के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर लुक स्टाइलिश होता है। आज महज 23 साल की उम्र में अवनीत कौर अच्छा नाम कमा चुकी है और वो इन दिनों कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा हैं। एक्ट्रेस ने 90 के दशक में अलाद्दिन शो से अपनी पहचान बनाई।

avneet kaur

2 अनुष्का सेन

बालवीर और झांसी की रानी जैसे टीवी सीरियल्स से पॉपुलर हुई अनुष्का सेन भी आज काफी बदल चुकी हैं। छोटे पर्दे पर नन्ही सी नजर आने वाली अनुष्का आज काफी बदल चुकी हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने न्यू लुक्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। 22 साल की उम्र में अनुष्का सेन काफी अच्छा नाम कमा चुकी हैं। हिंदी के अलावा एक्ट्रेस कोरियन फिल्मों और वेब सीरीज का भी हिस्सा बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 एक्ट्रेसेस, जिन्होंने शादी में महंगे लहंगे की जगह पहनी मां की साड़ी

anushka sen

3 हंसिका मोटवानी

शाका लाका बूम बूम में करुणा के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी को आज कौन नहीं जानता है। एक्ट्रेस टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आज अभिनेत्री बेहद खूबसूरत दिखती हैं। कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने लांग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे भी लिए। छोटी सी हंसिका आज काफी ब्यूटीफुल लगती हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं The Royals की राजकुमारी 'दिव्यरंजिनी', खूबसूरती और एक्टिंग में भूमि पेडनेकर और नोरा फतेही को दी टक्कर

hansika motwani

4 अविका गौर

टीवी का सुपरहिट शो बालिका वधु में छोटी आनंदी का किरदार निभाने अविका गौर ने बहुत ही छोटी उम्र में घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। आज अविका काफी बदल चुकी हैं और उन्होंने अपना काफी वेट लॉस भी किया है। अभिनेत्री अक्सर बॉयफ्रेंड संग अपनी तस्वीरें भी शेयर करती नजर आती हैं। बालिका वधु के अलावा अविका ससुराल सिमर का में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा आज डीवा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ रही हैं।

avika gor

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: INSTAGRAM/Avika gor/Anushka sen/avneet kaur/hansika Motwani

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP