भारत में शादियां केवल एक इवेंट नहीं होती हैं, बल्कि ये प्यार, परंपरा और परिवार का उत्सव होती हैं। जहां शादियों में दुल्हनें कपड़ों और मेकअप की ढेर सारी शॉपिंग करती हैं, ताकि वे अपने स्पेशल डे पर अलग नजर आ सकें। वहीं, कई दुल्हनें अपने इस खास दिन को इमोशन्स से जोड़कर रखती हैं। जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी शादी में पॉपुलर डिजायनर्स के लहंगे पहने नजर आईं वहीं, दूसरी तरफ कुछ एक्ट्रेसेस ने अपने इस खास दिन के लिए अपनी मां की साड़ी को चुना। जिसकी वजह से यह पल न केवल खास बन गया, बल्कि पारिवारिक बंधन का प्रतीक भी। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी मां की साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं और अपने खास दिन को यादगार बना दिया।
पिछले साल 23 जून को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी कर ली थी। कपल ने अपने करीबियों के बीच रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस खास मौके पर, एक्ट्रेस ने कोई महंगे डिजायनर लहंगे की जगह अपनी मां पूनम सिन्हा की शादी की साड़ी पहनी थी। 44 साल पुरानी साड़ी के साथ-साथ उन्होंने अपनी मां के ज्वेलरी कलेक्शन से ज्वेलरी भी पिक की थी।
4 जून 2021 को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म डायेक्टर आदित्य धर से शादी कर ली थी। उनकी शादी में केवल उनकी करीबी परिजन ही शामिल हुए थे। यामी गौतम के क्लासिक रेड गाउन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। एक्ट्रेस ने अपना लहंगा अपनी मां की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल रेशम की साड़ी से बनवाया था, जिसमें सोने की कढ़ाई थी। एक्ट्रेस ने गाउन को अपनी नानी की दिए हुए लाल दुपट्टे के साथ कम्प्लीट किया था।
इसे भी पढ़ें- Mother's Day: 'मदर्स डे' को खास बनाने के लिए अपनी मां के साथ जरूर देखें ये फिल्में
दिसंबर 2018 में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल से शादी हुई थी। ईशा ने अपनी शादी में वेडिंग लहंगे के साथ अपनी मां नीता अंबानी की 35 साल पुरानी शादी की साड़ी को कंधे पर दुपट्टे की तरह रखा था, जिससे उनका वेडिंग आउटफिट और भी खूबसूरत हो गया।
यह विडियो भी देखें
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ अली खान से साल 2012 में शादी की थी। बेबो ने अपने वेडिंग डे पर अपनी सास शर्मिला टैगोर का गोल्डन हेरिटेज गरारा सेट पहना था। जिसे शर्मिला टैगोर ने साल 1962 में अपने निकाह पर कैरी किया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने साल 2011 में पायलट ऋषि अटारी से शादी की थी। गुल ने अपने स्पेशल डे पर अपनी मां की शादी के लहंगे को पहनकर इसे और खास बना दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी संगीत सेरेमनी में अपनी सास के वेडिंग आउटफिट को पहना था।
बॉलीवुड के पावर कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने 1997 में निखिल नंदा से शादी रचाई थी। उन्होंने अपनी शादी के दिन अपनी मां जया बच्चन की शादी की साड़ी पहनकर इस पल को खास बना दिया था। जया बच्चन की साड़ी ट्रेडिशनल बंगाली डिजायन थी, जो रेड और गोल्डन बॉर्डर के साथ थी।
इसे भी पढ़ें- Mother's Day 2024 : ये हैं बॉलीवुड की सबसे पावरफुल मां-बेटी की जोड़ियां
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनास से राजस्थान के जोधपुर में शादी रचाई थी। प्रियंका ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाज के साथ शादी की थी। एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन वेडिंग में राल्फ लॉरेन गाउन पहना था और अपने लुक को 75 फीट लंबे ट्यूल वेल और जिमी चूज के साथ पूरा किया था। आपको बता दें कि पीसी की ट्यूल वेल को उनकी सास के वेडिंग आउटफिट के एक टुकड़े से बनाया गया था।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - IMDb, Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।