
महानायक अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह 81 की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं। इन दिनों अमिताभ बच्चन मोस्ट पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते नजर आ रहे हैं।
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर करते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपने कल्चरल बैकग्राउंड और पेरेंट्स की इंटरकास्ट मैरिज पर खुलकर बात की है। महानायक के पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन की इंटरकास्ट शादी हुई थी।
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने पैरेंट्स की इंटरकास्ट मैरिज को याद करते हुए कहा, "मुझे इसे इंटरकास्ट कहने में थोड़ा अजीब लग रहा है। मेरे पिता उत्तर प्रदेश से थे, मेरी मां सिख परिवार से थीं। मैं मानता हूं कि मैं आधा सरदार हूं।" बिग बी ने आगे बताया, "जब मैं पैदा हुआ था, मेरी मौसी कहती थीं- किन्ना सोना पुत्तर है, साडा अमिताभ सिंह। (कितना सुंदर बेटा है, हमारा अमिताभ सिंह)। वह इसे कभी नहीं छोड़ते, आज भी इसी नाम से बुलाते हैं।"
इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
बॉलीवुड के पावर कपल्स में शुमार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून 1973 को हुई थी। जब बिग बी की शादी हुई थी, उस दौरान ऐसी अफवाह फैल गई थीं कि जया बच्चन के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। लेकिन, सच्चाई कुछ सालों के बाद सामने आई थी।
दरअसल, जया भादुड़ी के पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक जाने-माने पत्रकार और लेखक थे। उन्होंने साल 1989 में इलेस्ट्रेड वीकली ऑफ इंडिया में अपने एक आर्टिकल में अमिताभ-जया बच्चन की शादी पर खुलकर लिखा था। जया के पिता ने लिखा था, "मैं सिर्फ एक अच्छा कारण जानना चाहूंगा कि क्यों मेरी पत्नी या मैं भादुड़ी-बच्चन के रिश्ते के विरोध में होते। अमिताभ एक प्यारा लड़का था और है। उन्होंने फिल्मी दुनिया में आने के लिए खूब स्ट्रगल किया है।"
जया बच्चन के पिता ने आगे लिखा था, "हमें क्या ऑब्जेक्शन हो सकता है कि वह बंगाली नहीं थे और गैर-बंगाली थे। यह कितना हास्यपद है।"
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी ने अपनी वेडिंग को बहुत ही सीक्रेट रखा था। जया के पिता ने अपने आर्टिकल में सुपरस्टार कपल की गुपचुप शादी पर भी बात की थी। उनका कहना था कि अमिताभ और जया की शादी मालाबार हिल के एक फ्लैट में हुई थी, जहां दोनों परिवार, कुछ दोस्त और पंडित मौजूद थे। बता दें, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल से ज्यादा हो चुके हैं। कपल के दो बच्चे हैं- श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन।
इसे भी पढ़ें: जब अमिताभ संग अपने रिश्ते को लेकर जया बच्चन ने किया था चौंकाने वाला खुलासा, बिग बी की 'गर्लफ्रेंड' का भी किया था जिक्र
70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अमिताभ बच्चन को फैंस आज 'सदी के महानायक' के तौर पर जानते हैं। अमिताभ बच्चन ने जंजीर, दो अजनबी, सत्ते पर सत्ता, अंधा कानून, कुली, मर्द, शहंशाह, गंगा-जमुना-सरस्वती, जादूगर, अग्नीपथ, बड़े मियां छोटे मियां, मोहब्बतें, बागबान, खाकी, कभी अलविदा ना कहना, कभी खुशी कभी गम, खाकी, देव, लक्ष्य, ब्लैक, वक्त, बंटी और बबली, सरकार, एकलव्य, पा, भूतनाथ, पीकू, पिंक, गुलाबो सिताबो, झुंड और गुड बॉय जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म वेट्टियां में नजर आएंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram (@amitabhbachchan)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।