नाखून से जल्दी हट जाती हैं नेल पॉलिश? फॉलो करें ये ट्रिक्स...कई दिनों तक टिकी रहेगी

How to stay nail polish for long time on nails: अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके नाखून से नेल पॉलिश बहुत जल्दी हट जाती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको फॉलो करके आप नेल पॉलिश को लंबे समय तक नाखूनों पर टिकाए रख सकती हैं।
nail polish hacks

हर महिला को सजना संवरना बहुत पसंद होता है। इसके लिए उन्हें बिंदी, लिपस्टिक और नेल पॉलिश से लेकर हर चीज का ख्याल रखना पड़ता है। किसी भी चीज के हट जाने पर लुक काफी अजीब दिखने लगता है। ऐसे में आपने देखा होगा नेल पॉलिश लगाने से हमारे हाथों की सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। एक प्यारा-सा नेल पेंट का कलर आपके नाखूनों को खूबसूरत बनाने का काम करता है। हाथों की तरह पैरों के नाखून पर भी नेल पॉलिश लगाया जाता है। इससे पैर काफी ब्यूटीफुल नजर आने लगते हैं। वहीं जब हाथ-पैर के नाखून से नेल पेंट हटने लगता है तो बड़ा भद्दा नजर आता है। ऐसे में हमारे हाथ-पैरों का भी पूरा लुक खराब हो जाता है। अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके नाखून से नेल पॉलिश जल्दी हट जाती है। ऐसे में उन्हें बार-बार लगाना पड़ता है। जिसके चलते काफी परेशानी होने लगती है।

यदि आपके साथ भी इसी तरह की समस्या रहती है कि आपके हाथ-पैरों के नाखून पर भी नेल पॉलिश लंबे समय तक नहीं टिक पाती है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। इससे आपके नाखून पर नेल पेंट जल्दी नहीं हटेगा और आपको बार-बार लगाने की भी समस्या खत्म हो जाएगी। इससे आपके हाथ और पैरों की सुंदरता हमेशा बनी रहेगी। चलिए फिर जान लेते हैं किन तरीकों से आप नेल पेंट को लंबे समय तक अपने नाखून से हटने से रोक सकती हैं।

इन ट्रिक्स से जल्दी नहीं हटेगी नेल पॉलिश

आप नीचे बताए जा रहे हैं इन ट्रिक्स को फॉलो करके नेल पॉलिश को लंबे समय तक टिकाए रख सकती हैं।

डबल कोट लगाएं

अक्सर लोग नेल पॉलिश का सिंगल कोट ही लगाते हैं जिसकी वजह से नेल पेंट की लेयर पतली होने की वजह से जल्दी हट जाती है। ऐसे में हमेशा पहले बेस कोट लगाएं। जब वो सूख जाए तो उसके बाद आप दोबारा उसपर नेल पेंट का दूसरा कोट अप्लाई करें। ऐसा करने से नेल पॉलिश के डबल कोट हो जाएंगे और आपके नाखून से जल्दी नेल पेंट नहीं हटेगा

long lasting nail polish

विनेगर में करें डीप

उसके अलावा खाने में यूज होने वाला विनेगर भी आपके नेल पॉलिश को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करेगा। इसके लिए आपको एक बाउल में थोड़ा पानी और विनेगर लेकर उसमें नेल पॉलिश लगे हुए नाखून को कुछ देर के लिए डालकर रखना है। इसके बाद आप उंगलियां बाहर निकालकर सूखे तौलिया से पोंछ लें। विनेगर नेल पेंट पर एक लेयर बना लेता है जिससे वो जल्दी नहीं हटता है।

ये भी पढ़ें:नेल पॉलिश को स्किन में लगाने से बचाने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके

nail polish hacks

बर्फ के पानी का मैजिक

जिस तरह बर्फ के पानी में डालने से नेल पेंट जल्दी सूख जाता है ठीक उसी तरह यदि आप नेल पॉलिश लगाने के बाद अपनी उंगलियों को कुछ देर तक बर्फ के पानी में डालकर रखती हैं तो इससे नेल पेंट नाखून से जल्दी हटता नहीं है। साथ ही इससे नेल पोलिश का लुक मेट भी हो जाता है।

ये भी पढ़ें:नेल पॉलिश हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

nail polish tips

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP