herzindagi
tips to protect your hairs before sleeping

Hair Care : सोने से पहले करेंगी ये काम तो बालों के टूटने की समस्या हो सकती है कम

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आप रात को सोने से पहले फॉलो कर सकती हैं ताकि बालों के टूटने की समस्या कम हो सकें।
Editorial
Updated:- 2024-05-24, 14:06 IST

हर महिला चाहती हैं कि उसके जीवन में कभी भी बालों के टूटने की समस्या न आए लेकिन, कई सारे कारण है जिसकी वजह से ये समस्या शुरू आ ही जाती है। जहां आजकल की भाग-दौड़ भारी लाइफ और इस दौरान बालों की अच्छी तरह से केयर नहीं करने की वजह से भी ये समस्या पैदा हो जाती है तो वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं। वहीं कई महिलाएं कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन उपायों और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद दोबारा ये समस्या शुरू हो जाती हैं। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप रात को सोने से पहले फॉलो करती हैं तो आपके बालों के टूटने की समस्या कम हो सकती है।

रात के समय न करें हेयर वॉश

do note wash your hair at night

कई महिलाएं होती हैं जो रात के समय हेयर वॉश करती हैं लेकिन ऐसा गलत हैं। रात के समय हेयर वॉश करने से बाल गीले रहते है और गीले बालों में सोने से ये कमजोर होते हैं और इनके टूटने की समस्या पैदा हो सकती हैं। 

रात के समय हेयर वॉश करने के बाद आप अगर आप हेयर ड्रायर की मदद से बाल को सूखती हैं तब भी बाल कमजोर होते हैं और इस वजह से वजह से बालों के टूटने की समस्या पैदा हो सकती है। वैसे ऐसे में रात के समय हेयर वॉश ना करें।

यह भी पढ़ें- Long Hair: सब पूछेंगे आपके लंबे-घने बालों का राज, इन 3 तेलों को मिलाकर करें मसाज

रात के समय बालों को न बांधे

do not ponny tail at night

रात के समय पर बालों को बांधे कर न सोएं। बालों को आप खुला करके सोएं, बालों को बांधने से सोते समय बालों में खिंचाव पैदा होता है और उस वजह से बाल कामजोर होते हैं और इनके टूटने की समस्या पैदा हो सकती हैं।

बालों को बांधने से रात की समय बाल मुड़ते हैं और इस वजह से बाल टूटते हैं। वहीं ऐसे में जरूरी है कि रात को सोने के दौरान बालों को न बांधे। वहीं अगर आप बालों को बांधना चाहती हैं तो बालों की ढीली चोटी बना सकती है।

यह भी पढ़ें-  Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।