herzindagi
paneer scrub for dry skin in hindi

त्वचा है ड्राई तो पनीर से करें चेहरे को एक्सफोलिएट

त्वचा की देखभाल करने के लिए सबसे पहले अपनी स्किन के टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-12-01, 11:24 IST

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए वैसे तो आपको सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने की आवश्यकता होती है। खासकर ड्राई स्किन सर्दियों के दौरान ड्राई स्किन के कारण बेहद परेशान भी नजर आते है।

वहीं ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी का कहना है कि ड्राई स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आपको पनीर और उड़द की दाल का इस्तेमाल करना होगा। तो आइये जानते हैं इन दोनों का कैसे करें इस्तेमाल और इसके फायदें।

 paneer scrub

पनीर के फायदे 

  • पनीर में भरपूर मात्रा में विटामिन- ई होता है जो त्वचा के फ्लेकीनेस को कम करने में बेहद लाभदायक होता है।
  • स्किन को टाइट रखने के लिए भी पनीर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा को चमकदार बनाने के काम आती है। (केले से करें घर पर हेयर स्पा)
  • साथ ही पनीर त्वचा को चेहरे पर लगाने से त्वचा निखर जाती है।
  •  भरपूर मात्रा में पोषण देने के काम आता है।

clean face after scrub

इसे भी पढ़ें : हाथों को गोरा करने के लिए बिना पैसे खर्च किए अपनाएं ये घरेलू उपाय

उड़द की दाल के फायदे 

  • नेचुरल तरह से स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए उड़द की दाल बेहद फायदेमंद होती है।
  • इसमें मौजूद तत्व ब्लैकहेड्स को कम करने में लाभदायक होता है।
  • साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

 

कैसे करें इस्तेमाल

scrub with paneer

  • घर पर स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पनीर डालें।
  • इसे मिक्सर की मदद से पीस लें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब एक से दो रात भिगोई उड़द की दाल डालें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं। (झाइयों से बचने के उपाय)
  • अब इस लैप को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • कम से कम 3 से 5 मिनट तक हल्के हाथों से अपने चेहरे पर मसाज करें।
  • ध्यान रहें कि आप इस स्क्रब को आंखों से दूर रखें।
  • साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • बता दें कि इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : पिगमेंटेशन को कम कर सकता है आलू से बना ये फेस पैक

नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।

 

इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से ड्राई स्किन वालो के लिए स्क्रब बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।