herzindagi
open trendy hairstyles for jeans top in hindi

जीन्स टॉप के साथ बना सकती हैं ये ट्रेंडी ओपन हेयरस्टाइल्स 

अगर आप जींस-टॉप में अपने लुक को और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप ये 3 ओपन हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-04-07, 12:26 IST

महिलाएं डेली डे में कैजुअल से लेकर पार्टी में तक जींस के साथ ज्यादातर टॉप ही पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि जींस एक ऐसा आउटफिट है, जिसके साथ आप कोई भी टॉप, कुर्ती, शर्ट आदि आसानी से वियर कर सकती हैं। साथ ही, ये ट्रेंडी आउटफिट आपको न सिर्फ स्टाइलिश लुक देता है बल्कि ये आउटफिट बहुत कंफर्टेबल भी होते हैं। इसलिए हर महिला के वार्डरोब में तरह-तरह की जींस, टॉप और न जाने कितने वेस्टर्न कपड़ों की भरमार होती है।

हालांकि, हमारे लुक को ट्रेंडी बनाने का काम केवल आउटफिट्स ही नहीं करते हैं बल्कि मेकअप और हेयरस्टाइल भी एक अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए बहुत-सी महिलाएं अपने हेयर स्टाइलिंग को लेकर भी अवेयर रहती हैं। लेकिन रोजाना न्यू हेयर स्टाइलिंग करना हर महिला की समझ से परे है इसलिए महिलाएं अपने बालों को ओपन ही रखती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने खुले बालों को भी यूनीक ट्विस्ट दे सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

ओपन ट्रेंडी हेयर

Open hair style

जींस-टॉप के साथ बालों को खोलने का बेस्ट ऑप्शन है लेकिन अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं, तो आप अपने ओपन बालों के साथ कुछ डिफरेंट एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। (हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल्स) जी हां, आप अपने बालों को ओपन कर नीचे से हल्के कर्ल कर सकती हैं या फिर आप रेगुलर स्टाइल से अपनेबालों की अलग-अलग तरह से मांग निकाल सकती हैं जैसे- आप एक दिन अपने बालों का पार्टीशन बीच से कर सकती हैं। वहीं, दूसरे दिन आप अपने बालों का पार्टीशन साइड से कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल में आप अपने कानों में इयररिंग्स भी पहन सकती हैं क्योंकि यह स्टाइल आपके लुक में यूनीकनेस भी जोड़ेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-जींस टॉप के साथ अपने लुक को खास बनाने के लिए ट्राई करें यह हेयरस्टाइल

आपको क्या-क्या चाहिए

  • कर्लिंग आयरन
  • हेयर स्प्रे

कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले कंघी से अपने बालों को सुलझा लें और उन्हें थोड़े-थोड़े सेक्शन में बांट लें।
  • अब उन्हें कर्लिंग आयरन की मदद से नीचे से कर्ल कर लें। ध्यान रखें कि आपको अपने बालों को बहुत ज्यादा कर्ल नहीं करना है।
  • कर्ल करने के बाद बस आप अपने बालों में की मांग निकालकर हेयर स्प्रे कर लें, ताकि वह अधिक समय तक सेट रहें।

हाफ बन ओपन हेयर

Half ban hairstyle

यह हेयरस्टाइल जींस के साथ आपको खूबसूरत और वेस्टर्न लुक देगा। साथ ही, आप इस हेयरस्टाइल को आसानी से ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी की बर्थडे पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा, इस हेयरस्टाइल को बनाने में आपको बहुत कम टाइम लगेगा। इसे आप कई तरह से ट्विस्ट करते हुए भी बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

आपको क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

  • हाफ बन ओपन हेयर बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • अब आगे के बालों को कॉम्ब की मदद से पीछे की तरफ लेकर जाएं और इसका बन बना लें।
  • लेकिन आपको अपने पीछे के बालों के नहीं लेना है। अब इस बन को स्कैल्प के सेंटर में बालों के साथ टक कर दें। इसके लिए पिंस और हेयर बैंड का यूज करें।
  • अब बन पर अच्छी तरह से हेयर स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं, बस आपका हेयर स्टाइल तैयार है।

हाफ फ्रेंच ओपन हेयर

Half french hairstyle

अगर आप एक ऐसे हेयरस्टाइल की तलाश में हैं, जो सिंपल भी हो लेकिन वह बेहद स्टाइलिश भी लगे और आपके बालों को अधिक वॉल्यूम दे, तो ऐसे में आप हाफ फ्रेंच ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इस हेयर स्टाइल में आपको अपने बालों के आगे के हिस्से के साथ एक्सपेरिमेंट करना होगा जैसे- आप अपने बालों को आगे से फ्रेंच लुक दे सकती हैं या फिर आप अपने आगे के बालों पर पफ या फिर फोल्ड करके स्टाइल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

आपको क्या क्या चाहिए-

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे

इसे ज़रूर पढ़ें-इन हेयरस्टाइल के साथ समर में रखें खुद को कूल

कैसे बनाएं?

  • इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को सुलझाना होगा।
  • फिर अपने बालों के आगे के हिस्से पर अपनी पसंद के हिसाब से हेयरस्टाइल बना लें जैसे- फ्रेंच, पफ आदि।
  • इसके बाद आप अपने बालों को पिंस की सहायता से सिक्योर कर लें और फिर इसे हेयर स्प्रे की सहायता से स्प्रे कर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।