बालों में नजर आने लगा है डैंड्रफ? राहत पाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं पपीता

Hair Care Tips with Papaya in Hindi: यदि आपके बालों में ड्रैंडफ हो गई है तो ऐसे में आप पपीते का इस्तेमाल कर इस समस्या से राहत पा सकते हैं। यहां दिए गए 3 तरीके आपके काम आ सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में...
Use Papaya on Hair in Hindi

जब बालों में डैंड्रफ (Dandruff Problem) यानि रूसी लग जाती है तो इसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है। यह समस्या धूल, मिट्टी, प्रदूषण, जड़ों में जमा गंदगी या डैड स्किन सेल्स जमा होने के कारण हो सकती है। ऐसे में महिलाओं के बाल झड़ने लग जाते हैं और यह बेहद पतले हो जाते हैं। बता दें कि पपीते के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल सकती है। पपीते के अंदर कई जरूरी पोषक तत्व जैसे- विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं। ऐसे में यदि आप अपने बालों में तीन तरीकों से पपीते का इस्तेमाल करें तो फायदा हो सकता है। जानते हैं, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स कीकंसल्टेंट - डर्माटोलॉजी और कॉस्मेटोलॉजी, डॉ. शिफा यादव से...

बालों में कैसे लगाएं पपीता?

पहला तरीका - इस पेस्ट को लगाने के लिए आपके पास पपीता और दही दोनों का होना बेहद जरूरी है। अब आप एक कटोरी में पपीते के गूदे को निकालें और उसमें दही को मिलाएं।

dandruff treatment

अब बने मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ढ़क कर रख दें। फिर अपने बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं। उसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से एक या दो हफ्ते के अंदर असर नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें -हर दिन शैंपू करने से बाल झड़ते हैं या होते हैं हेल्दी? एक्सपर्ट से जानें

दूसरा तरीका - एलोवेरा और पपीता, ये दोनों भी बालों के लिए बहुत उपयोगी हैं। एलोवेरा के अंदर एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप पपीते के गूदे को एक कटोरी में निकालें। अब उसमें एलोवेरा जेल को मिलाएं और अपने बालों में 1 घंटे के लिए लगाएं। उसके बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से न केवल बालों के विकास में बढ़ावा मिल सकता है बल्कि डैंड्रफ भी दूर हो सकती है।

Dr.-Shifa-Yadav

तीसरा तरीका - बालों के लिएनींबू और पपीता ये दोनों ही बेहद उपयोगी हैं। ऐसे में आप एक कटोरी में पपीते के गूदे के साथ नींबू को मिलाएं और 30 मिनट तक अपने बालों में लगाएं। उसके बाद अपने बालों को साधारण पानी से साफ कर लें या माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से न केवल का पीएच लेवल अच्छा रह सकता है बल्कि डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें -बालों की खूबसूरती और मजबूती के लिए बेस्ट हैं कलौंजी से बना हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

क्या कहती है रिसर्च?

NCBI की एक रिसर्च के मुताबिक, पपीते के बीजों के अंदर भी एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो बालों को कई समस्याओं से राहत पहुंचा सकते हैं।

एक्सपर्ट की राय

डर्माटोलॉजी और कॉस्मेटोलॉजी, डॉ. शिफा यादव के मुताबिक, बालों के लिए पीपता अच्छा होता है, लेकिन डैंड्रफ की समस्या को समय रहते सही करना जरूरी है। ऐसे में पपीते से फायदा न होने पर तुरंत किसी एक्सपर्ट से संपर्क करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP