herzindagi
hair mask hommade

बालों पर इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, तेजी से बढ़ सकते हैं आपके बाल

आपके बालों की भी ग्रोथ अचानक से यदि रुक गई है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आपके बाल तेजी से बढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी में कुछ चीजों को मिक्स करके लगाना है।
Editorial
Updated:- 2025-06-18, 02:39 IST

लंबे बालों की चाह हर किसी को होती है। एक महिला की खूबसूरती उसके बालों में छिपी होती है। ऐसे में एक लंबे बाल वाली महिला दूर से ही आपको बेहद खूबसूरत नजर आ जाती है। यानि लंबे बाल आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देते हैं, लेकिन आज के समय में आपको बहुत कम महिलाओं के बाल लंबे देखने को मिलेंगे। आजकल के समय प्रदूषण, तनाव, खराब खानपान, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से बाल समय से पहले झड़ने और सफेद होने लगते हैं। जिसकी वजह से हमारा पूरा लुक ही खराब हो जाता है।

आज हर किसी महिला की यही शिकायत रहती है कि उसके बालों की ग्रोथ रुक गई है। नए बाल उगने की जगह बाल झड़ ज्यादा रहे हैं। ऐसे में यह एक चिंता का विषय है और इसपर हमें गौर करने की जरूरत है। अगर आपके बालों की जड़ें भी कमजोर हो गई हैं और इसकी वजह से बाल बढ़ भी नहीं रहे हैं और वो बेजान होकर टूटने लगे हैं। इसके लिए आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताएंगे। जिसको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने शेयर करके बताया है। इस नेचुरल उपाय की मदद से आपके बाल दोगुना तेजी से बढ़ सकते हैं। आइए फिर जान लेते हैं बालों की ग्रोथ के लिए कैसे मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना है।

मुल्तानी मिट्टी मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

multani mitti uses

ये भी पढ़ें: मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें ये चीजें, झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

मुल्तानी मिट्टी मास्क बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी लेनी है।
  • इसमें आपको गुड़हल के फूल का पाउडर डालकर मिलाना है।

hibicus flower powder for hair

  • अब मेथी दाना को थोड़ी देर पानी में भिगोकर पीस लें।
  • मेथी दाने के पेस्ट को भी इस मिश्रण में मिला लेना है।

methi dana

  • सभी चीजों में हल्का पैन डालते हुए मास्क तैयार कर लें।
  • इस हेयर मास्क को आपको बालों पर अप्लाई करें।
  • अब बालों लो लेंथ के अलावा इसे जड़ों में भी लगाएं।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद बालों को धो लें।

ये भी पढ़ें: Long Hair Care: केमिकल ट्रीटमेंट के बाद लंबे बाल हो गए हैं दो मुंह, तो बड़े काम आएंगे फ्री के ये नुस्‍खे

इस मुल्तानी मिट्टी, गुड़हल के फूल का पाउडर और मेथी दाने से तैयार इस मास्क को आप हफ्ते में एक बार लगाएं। करीब 3-4 हफ्तों बाद आपको बालों की लंबाई में फर्क नजर आने लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।