herzindagi
tips to use gulab jal on face

Gulab Jal On Face: रोजाना गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से आएगा गुलाबी निखार, जानें फायदे और तरीका

चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको स्किन टाइप के अनुसार रूटीन को अपनाना चाहिए। इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 20:46 IST

साफ-सुथरी त्वचा पाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। इसके लिए महंगे ट्रीटमेंट से लेकर बाजार से मिलने वाले प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल हम चेहरे पर करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि ये सभी चीजें हमारी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हों।

त्वचा का ख्याल रखने के लिए गुलाब जल कई रूपों में फायदा पहुंचाने में मदद करता है। तो आइये जानते हैं कैसे करें गुलाब जल का चेहरे पर इस्तेमाल और जानेंगे इससे त्वचा को मिलने वाले फायदे क्या हैं- 

डार्क स्पॉट्स को कम करने में गुलाब जल कैसे मदद करता है?

gulab jal for natural glow on face

बेदाग चेहरा होगा तो निखार अपने आप ही नजर आने लगेगा। चेहरे की त्वचा पर पिंपल्स के निशान या किसी भी तरह के डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए गुलाब जल फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद तत्व आपकी त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने का काम करती हैं। रोजाना इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे डार्क स्पॉट्स कम होने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: कियारा आडवाणी की ग्लोइंग स्किन का यह है राज, आप भी करें ट्राई

त्वचा पर निखार लाने के लिए गुलाब जल कैसे फायदेमंद होता है?

rose water on skin

चेहरे पर निखार लाने के लिए गुलाब जल का कई रूप में आप इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि इसके लिए आप गुलाब जल की कुछ बूंदे फेस पैक में मिलाकर चेहरे पर आजमा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले कच्चे दूध में मिलाकर कॉटन बॉल्स की मदद से पूरे चेहरे पर लगाकर कर सकती हैं। निखार लाने के साथ-साथ यह त्वचा को जवां रखने का काम भी करता है।

इसे भी पढ़ें: रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदे

पोर्स की देखभाल गुलाब जल कैसे करता है?

skin pores

गुलाब जल त्वचा पर नेचुरल फेस टोनर की तरह काम करता है। साथ ही, यह न केवल पोर्स से गंदगी को निकालकर इनकी सफाई करता है, बल्कि इनका साइज भी बढ़ने से रोकने में मददगार साबित होता है। इसके लिए आप सी.टी.एम रूटीन के दौरान चेहरे पर स्प्रे करके किया जा सकता है।

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।  यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।