स्किन इरिटेशन से राहत पाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से न केवल त्वचा ब्राइट हो जाती है बल्कि पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने के लिए भी आप इसका उपयोग कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-10, 13:29 IST
ways to use aloe vera gel for skin irritation relief

यह कहना गलत नहीं होगा कि स्किन की सही तरीके से देखभाल करने के बावजूद भी त्वचा पर कुछ न कुछ हो ही जाता है। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण चेहरे पर खुजली की समस्या हो जाती है। कई बार ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स के कारण भी त्वचा में जलन होने लगती है। जलन से राहत पाने के लिए आप क्या करती हैं? महंगी क्रीम या फेस पैक का इस्तेमाल?

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसलिए आजकल ज्यादातर ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट एलोवेरा जेल से बनाए जाते हैं। एलोवेरा जेल हर स्किन टाइप पर सूट करता है। इस समस्या से निजाप पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको त्वचा पर अलग-अलग तरीकों से एलोवेरा जेल लगाने के बारे में बताएंगे।

तरीका-1

tips to use aloe vera gel for skin irritation

मच्छर के काटने से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट के रिएक्शन की वजह से भी स्किन इरिटेशन हो सकती है। अगर आपकी त्वचा पर जलन हो रही है तो आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल चाहिए होगा। पौधे से जेल निकालें और इसे मिक्सी में पीस लें। अब साफ हाथों से चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। आप चाहें तो कुछ देर तक चेहरे को मसाज भी दे सकती हैं। दिन में कम से कम 3-4 बार चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। ऐसा करने से आपको जलन से राहत मिलेगी।

तरीका-2

स्किन पर जलन होने पर आप क्या करती हैं? किसी क्रीम का इस्तेमाल? इस परेशानी से निजाप पाने के लिए आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा जेल में मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टीज जलन और खुजली को कम करने में असरदार है। एलोवेरा जेल में शहद मिक्स करें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

रोजाना चेहरे पर इस तरीके से एलोवेरा जेल लगाने से आपको फायदा होगा। इससे न केवल जलन कम होगी बल्कि आपकी स्किन मॉइश्चराइजर भी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:स्किन ब्राइटनिंग के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के फायदे

aloe vera gel benefits ()

  • आपको स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके उपयोग से पैची और फ्लेकी स्किन की समस्या नहीं होती है।
  • पिंपल्स को फोड़ने की वजह से चेहरे पर धब्बे हो जाते हैं। इसके लिए आपको किसी डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। चेहरे पर एलोवेरा जेल के उपयोग से दाग-धब्बे हल्के हो सकते हैं।
  • अगर आप हमेशा जवां दिखना चाहती हैं तो आपके लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद होगा। त्वचा में कोलेजन की कमी के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं। एलोवेरा जेल त्वचा में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से एजिंग साइंस नहीं दिखते हैं।
  • सन बर्न के कारण त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। एलोवेरा जेल के उपयोग से सन बर्न से होने वाली जलन कम हो सकती है। दिन में कम से कम 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें।
  • अगर आपके चेहरे या आंखों के नीचे सूजन हो रही है तो इस स्थिती में भी आप एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP