हर बार कंघी करने पर निकलते हैं बालों के गुच्छे, तो लौंग और कैस्टर ऑयल से बनाएं एंटी-हेयरफॉल ऑयल

अगर आप लगातार गिर रहे बालों की वजह से परेशान है और इसे कम करना चाहती हैं तो ऐसे में लौंग और कैस्टर ऑयल की मदद से एंटी-हेयरफॉल ऑयल बनाकर तैयार किया जा सकता है।
image

हेयर फॉल की समस्या आज के समय में बेहद आम हो चुकी है। हम सभी को कुछ हद तक हेयर फॉल का सामना करना ही पड़ता है। लेकिन जब ब्रश पर ज़रूरत से ज़्यादा बाल दिखने लगें और सिर पर बालों की संख्या कम होने लगे तो ऐसे में आपका परेशान होना लाजमी है। अमूमन हेयर फॉल की समस्या के पीछे तनाव, प्रदूषण या टाइट हेयरस्टाइल जैसे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि जब हेयर फॉल तेजी से शुरू होता है तो लोग मार्केट से तरह-तरह के एंटी-हेयर फॉल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो नेचुरल व देसी तरीके से भी बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकती हैं। जी हां, आप लौंग और कैस्टर ऑयल की मदद से नेचुरल एंटी-हेयर फॉल ऑयल बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है।

यह ऑयल बालों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना केवल बालों का झड़ना कम होता है, बल्कि यह बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है। साथ ही साथ, बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लौंग और कैस्टर ऑयल की मदद से एंटी-हेयर फॉल ऑयल बनाने के बारे में बता रहे हैं-

एंटी-हेयर फॉल ऑयल बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए-

  • 10 से 12 लौंग
  • 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 2 बड़े चम्मच
  • नारियल तेल

एंटी-हेयर फॉल ऑयल किस तरह बनाएं

diy-hair-oil-for-hair-growth

  • सबसे पहले लौंग को हल्का सा कूट लें। इसका पाउडर मत बनाइए, बस इतना कि उसका तेल बाहर आ जाए।
  • अब एक छोटा तड़का पैन लें, उसमें कैस्टर ऑयल और नारियल तेल डालें।
  • अब उस गरम तेल में कूटी हुई लौंग डाल दें।
  • गैस धीमी आंच पर रखें और 4-5 मिनट तक धीरे-धीरे गरम करें।
  • जब तेल में हल्के बुलबुले दिखें और लौंग की महक आने लगे, तो गैस बंद कर दें।
  • अब तेल को पूरी तरह ठंडा होने दें।
  • तेल ठंडा होने के बाद बारीक छलनी से छानकर एक साफ कांच की बोतल में भर लें।
  • बस आपका घर का बना एंटी-हेयरफॉल ऑयल तैयार है।

एंटी-हेयर फॉल ऑयल कैसे इस्तेमाल करें

  • सबसे पहले थोड़ा सा तेल गुनगुना कर लें।
  • अब आप उंगलियों की मदद से सिर की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इस दौरान उंगलियों को गोल-गोल घुमाएं।
  • इसे कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें।
  • फिर किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

लौंग और कैस्टर ऑयल से क्या फायदे मिलते हैं

clove-oil-at-home

लौंग में मौजूद पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट बालों को फायदा पहुंचाते हैं। यह स्कैल्प की सूजन को कम करने के साथ-साथ डैंड्रफ और खुजली में राहत दिलाता है। चूंकि इसकी मदद से बालों की जड़ें मज़बूत बनती हैं, जिससे बाल टूटने से बचते हैं। वहीं, कैस्टर ऑयल में राइसिनोलेक एसिड होता है, जो बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-डैंड्रफ गुण होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP