हेयर फॉल की समस्या आज के समय में बेहद आम हो चुकी है। हम सभी को कुछ हद तक हेयर फॉल का सामना करना ही पड़ता है। लेकिन जब ब्रश पर ज़रूरत से ज़्यादा बाल दिखने लगें और सिर पर बालों की संख्या कम होने लगे तो ऐसे में आपका परेशान होना लाजमी है। अमूमन हेयर फॉल की समस्या के पीछे तनाव, प्रदूषण या टाइट हेयरस्टाइल जैसे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
अमूमन यह देखने में आता है कि जब हेयर फॉल तेजी से शुरू होता है तो लोग मार्केट से तरह-तरह के एंटी-हेयर फॉल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो नेचुरल व देसी तरीके से भी बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकती हैं। जी हां, आप लौंग और कैस्टर ऑयल की मदद से नेचुरल एंटी-हेयर फॉल ऑयल बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना भी काफी आसान है।
यह ऑयल बालों के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना केवल बालों का झड़ना कम होता है, बल्कि यह बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है। साथ ही साथ, बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लौंग और कैस्टर ऑयल की मदद से एंटी-हेयर फॉल ऑयल बनाने के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें: हेयर ग्रोथ से लेकर बाल झड़ने से रोकने में मदद करेगा ये तेल, घर पर ऐसे करें तैयार
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Hair Fall Oil: बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए घर पर बनाएं ये असरदार तेल, जानें मेरी सासू मां का घरेलू नुस्खा
लौंग में मौजूद पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट बालों को फायदा पहुंचाते हैं। यह स्कैल्प की सूजन को कम करने के साथ-साथ डैंड्रफ और खुजली में राहत दिलाता है। चूंकि इसकी मदद से बालों की जड़ें मज़बूत बनती हैं, जिससे बाल टूटने से बचते हैं। वहीं, कैस्टर ऑयल में राइसिनोलेक एसिड होता है, जो बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-डैंड्रफ गुण होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।