herzindagi
 days glowing skin challenge tips

सर्दियों के मौसम में नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें और पाएं ग्लोइंग स्किन

सर्दियों के मौसम में नहाने के बाद अगर आपकी त्‍वचा भी ड्राई हो जाती है, तो आपको इन घरेलू चीजों का प्रयोग जरूर करना चाहिए। 
Updated:- 2022-12-27, 17:44 IST

सर्दियों का मौसम बेशक बहुत सुहावना होता है, मगर इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्‍वचा की सारी चमक छीन लेती है क्‍योंकि यही ठंडी हवाएं त्‍वचा की नमी को खत्‍म कर देती हैं और त्‍वचा को रूखा-सूखा और बेजान बना देती है।

खासतौर पर नहाने के तुरंत बाद चेहरे पर यदि मॉइश्‍चराइजर न लगाया जाए तो रूखापन आधिक नजर आता है। आपको बता दें कि कई लोगों की त्‍वचा इस मौसम में इतनी ज्‍यादा रूखी हो जाती है कि केवल मॉइश्‍चराइजर लगाने से भी काम नहीं बना है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि नहाने के तुरंत बाद आपको चेहरे पर क्‍या लगाना चाहिए, जिससे त्‍वचा को रूखापन भी दूर हो और ग्‍लो भी आ जाए।

इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 4 नाइट फेस मास्क

glowing skin in winter home remedy

मलाई और नींबू

दूध की मलाई में 2 बूंद नींबू का रस मिला कर आप चेहरे पर लगाएं और लाइट मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की ड्राईनेस भी कम होगी और नींबू में मौजूद विटामिन-सी आपके चेहरे पर ग्‍लो भी लाएगा। नींबू के अलावा आप संतरे का रस या फिर एलोवेरा जेल भी मलाई में मिक्‍स कर सकती हैं।

शहद और दूध

1 बड़ा चम्‍मच में अगर आप 5 ड्रॉप्‍स शहद मिक्‍स करके उसे चेहरे पर लगाती हैं, तो यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। दूध को आप हाथों में मल लें और फिर उसे चेहरे पर लगा कर लाइट मसाज करें। अगर आप चेहरे पर चिपचिपाहट लग रही है तो आप 15 से 12 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से साफ कर सकती हैं और टॉवल से चेहरे को सुखा कर फेस क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- क्या वाकई जरूरी है आई क्रीम लगाना?

glowing skin secrets

गुलाब जल और नारियल का तेल

1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल में नारियल के तेल की 5 ड्रॉप्‍स मिक्‍स करें और चेहरे पर लगा कर मसाज करें। नहाने के बाद आप तुरंत ऐसा करती हैं तो चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी और आपको अनोखा ग्‍लो भी नजर आएगा।

घी

आप चेहरे पर नहने के तुरंत बाद हल्‍का सा घी भी लगा सकती हैं। घी अगर देसी होगा तो आपको ज्‍यादा फायदे मिलेंगे क्‍योंकि घी में एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्‍वचा को बहुत सारे लाभ पहुंचाते हैं। साथ ही आपके चेहरे की त्‍वचा ग्‍लोइंग के साथ सॉफ्ट भी नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

नोट- 24 घंटे पहले आपको स्किन पैच टेस्‍ट करना है और उसके बाद ही आप ऊपर बताए गए घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।