herzindagi
glossy makeup look for new year

New Year Party Makeup Look: इस बार न्यू ईयर पार्टी के लिए करें ग्लॉसी मेकअप, जानें करने का तरीका

पार्टी में सबसे अलग दिखने के लिए हर कोई मेकअप करना पसंद करता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स का ध्यान रखना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2023-12-27, 14:57 IST

न्यू ईयर पार्टी करना हर किसी को पसंद होता है इसलिए पहले से ही लोग इसकी तैयारी करना शुरू कर देते हैं, ताकि अपने दोस्त और फ्रेंड को इनवाइट करके इस दिन को अच्छे से सेलिब्रेट कर सके। वहीं कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो किसी और की पार्टी में जाने की प्लानिंग पहले से कर लेते हैं। ऐसे में हर कोई सोचता है कि कुछ ऐसा लुक क्रिएट किया जाए जिससे हम सबसे अच्छे लगे। इसके लिए आप ग्लॉसी मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं, इस लुक में आप काफी अच्छी लगेंगी।

लाइट वेट फाउंडेशन करें अप्लाई

Light weight foundation

ग्लॉसी मेकअप लुक क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बेस को सेट करना है। इसके लिए आपको चेहरे पर प्राइमर लगाना है फिर लाइट वेट फाउंडेशन अप्लाई करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका बेस क्रीमी लगेगा, साथ ही ग्लॉसी नजर आएगा। इसके बाद इसे लूज पाउडर से सेट करना है।

क्रीमी ब्लश का करें इस्तेमाल

इसके बाद गालो पर लगाएं क्रीमी ब्लश इससे मेकअप और ज्यादा हाइलाइट होगा। इसके लिए आप बाजार में (नेचुरल मेकअप लुक) मिलने वाले टिंटेड ब्लश का इस्तेमाल करें। पाउडर के इस्तेमाल से हो सकता है की आपका मेकअप थोड़ा अलग लगे।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

आई मेकअप करें

Eye makeup glossy look

जब आपका बेस सेट हो जाए तो इसके बाद आई मेकअप करें। इसके लिए सबसे पहले आपको सिंपल कलर चूज करना है और उसके ऊपर शिमर लगाना है। इसी को आपको आंखों के नीचे भी लगाना है। फिर ब्रो के नीचे हाइलाइटर लगाना है।

ग्लॉसी लिप्स

इस बात का ध्यान रखें की इस मेकअप में कभी भी मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें। हमेशा ग्लॉसी लिप्स ही रखें। इसके लिए आप (मेकअप लुक) बाजार में मिलने वाली ग्लॉसी लिप कलर को ट्राई कर सकती हैं। इसमें भी अलग-अलग कलर मिल जाते हैं। जिन्हें ड्रेस से मैच करके होंठों पर अप्लाई किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

ग्लॉसी मेकअप करेंगी तो इन टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आपका लुक परफेक्ट लगेगा, साथ ही आपको इसे करने में भी आसानी होगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram/ Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।