गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी सेहत पर ही नहीं बल्कि स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में जरूरी है कि, हम सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ध्यान रखें। जिन महिलाओं की ऑयली स्किन है उन्हें इसकी देखभाल सबसे ज्यादा रखनी पड़ती है। वरना स्किन पर मुहांसे और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
अगर आपकी है ऑयली स्किन तो हम कुछ ऐसे होममेड फेस पैक बताएंगे, जो गर्मी के दिनों में आपकी स्किन पर हेल्दी रखेंगे।
संतरा नीम फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नील इसे कम करने में मदद करता है साथ ही चेहरे पर होने वाले मुंहासे की समस्या भी दूर करता है। वहीं संतरा चेहरे पर ग्लो लाता है।
सामग्री
- संतरे का पाउडर- 2 चम्मच
- चंदन पाउडर- 1 चम्मच
- नीम पाउडर- 1 चम्मच
- नींबू का रस- 1 चम्मच
- शहद- 1/2 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले कटोरी लें इसमें चंदन पाउडर, संतरे का पाउडर, नीम पाउडर डालें।
- अब इसमें शहद और नींबू का रस डालें।
- इस मिश्रण को मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे करीब 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर पानी से धो लें।
टिप्स: इसका इस्तेमाल करने के तुरंत बाद धूप में बाहर न निकलें।
टी ट्री ऑयल, बेंटोनाइट क्ले फेस पैक
टी ट्री ऑयल स्किन को हाइड्रेट करता है साथ ही पिंपल्स जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है।
सामग्री
- बेंटोनाइट क्ले-2 चम्मच
- टी ट्री ऑयल- 2-3 बूंद
- गुलाब जल-2 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी लें, इसमें बेंटोनाइट क्ले, टी ट्री ऑयल और गुलाब जल डालें।
- अब इसे अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बना लें।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- करीब 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें।
- आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
ओट्स, नींबू और शहद फेस पैक
ओट्स, नींबू और शहद का फेस पैक आपकी स्किन पर मौजूद गंदगी को साफ करता है और स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट करता है।
सामग्री
- ओट्स- आधा कटोरी
- नींबू का रस-2 चम्मच
- शहद-1 चम्मच
बनाने का तरीका
- एक कटोरी लें और उसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं।
- अब इसमें पीसे हुए ओट्स को डालें।
- जब ये पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं।
- फिर अपने चेहरे को 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
- इसे आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।
टिप्स: इससे चेहरे पर फ्रेशनेस आएगी साथ ही पोर्स भी अंदर से साफ हो जाएंगे।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों