herzindagi
rice  water  for  open  pores

Beauty Expert: चेहरे पर हैं 'ओपन पोर्स', तो आजमा कर देखें ये घरेलू नुस्‍खे

चेहरे के ओपन स्किन पोर्स का साइज कम करने के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताई गई रेमेडीज और टिप्‍स को एक बार फॉलो करके जरूर देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-08-27, 17:37 IST

हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है, मगर इसके लिए बहुत जरूरी है कि महिलाएं अपने चेहरे की त्वचा का उचित ध्यान रखें। हालांकि, आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में अपने लिए वक्त निकाल पाना आसान बात नहीं है। ऐसे में कई महिलाएं महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल करती हैं। मगर यह ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स जरूरी नहीं है कि आपकी त्वचा को फायदा ही पहुंचाएं, हो सकता है कि इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच जाए।

खासतौर पर आपको अपनी स्किन टाइप को ध्‍यान में रखते हुए ही किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो त्वचा के रोम छिद्र (Skin Pores) बड़े जाते हैं और त्वचा ढीली पड़ने लगती है। इस बारे में हमने एक्सपर्ट पूनम चुग से बात की और उन्होंने बताया, 'ऑयली स्किन वालों के साथ सबसे ज्यादा ओपन स्किन पोर्स की समस्या होती है। ऑयली स्किन वालों को हमेशा ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, जो त्वचा पर ऑयल प्रोडक्शन को रोके। कई बार ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स ऐसा कर पाने में फेल हो जाते हैं। ऐसे में आपको घरेलू नुस्खे ट्राई करने चाहिए।'

पूनम जी ओपन स्किन पोर्स की समस्या को दूर करने के लिए चावल के पानी को सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन बताती हैं और इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: ऑयली स्किन और ओपन पोर्स के लिए बेस्‍ट है यह 'Morning Skin Care Routine'

effective  home  remedies  for  open  pores

चावल के पानी का टोनर

सामग्री

  • 1/2 कप चावल का पानी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि

  • एक स्प्रे बॉटल में आप चावल का पानी, गुलाब जल और एलोवेरा जेल को मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को होममेड फेशियल टोनर की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें।
  • आप दिन में 2-3 बार इसका यूज कर सकती हैं। इससे स्किन पोर्स का साइज भी कम होगा और चेहरे पर ऑयल आना भी कम हो जाएगा।

टिप- चावल को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रखें। सुबह इसका पानी छान लें। फिर इस पानी को टोनर की तरह इस्तेमाल करें।

how  to  use  rice  water  for  open  pores

फेशियल आइसिंग

सामग्री

  • 1 कप चावल का स्टार्च
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

  • चावल को पका लें और उसके स्टार्च को अलग निकाल लें।
  • अब इस स्टार्च में विटामिन-ई कैप्सूल और गुलाब जल मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को आइस ट्रे में रखें और जमा लें।
  • जब यह जम जाए तो एक कॉटन के कपड़े में आइस क्यूब को बांध लें और फिर चेहरे पर लगाएं।
  • आपको 5 मिनट ही फेशियल आइसिंग करनी है।

यह विडियो भी देखें

टिप- चेहरे पर आइसिंग करने से रोम छिद्र का साइज कम हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:अगर चेहरे पर हैं बड़े पोर्स तो नीम का ये फेस पैक करेगा इन्हें कम और लाएगा स्किन पर ग्लो

how  to  fix  open  pores

राइस वॉटर फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का पानी

विधि

  • चावल को 1 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें।
  • इसके बाद एक बाउल में बादाम का पेस्ट, ओट्स पाउडर और चावल का पानी डालें।
  • अब इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।

टिप- चावल में विटामिन बी1, सी और ई होता है, यह तत्व स्किन पोर्स के साइज को कम करते हैं और त्वचा में कसाव लाते हैं।


नोट- त्वचा सेंसिटिव है तो बिना स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किए हुए ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल न करें।


अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।