herzindagi
chandan face pack to get rid of sun tan

गर्मियों में चेहरे की टैनिंग को कम करने के लिए इन 2 तरीकों से बनाएं चंदन फेस पैक

गर्मियों में चेहरे की टैनिंग को कम करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए चन्दन के फेस पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं और इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या कम हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-05-03, 21:41 IST

गर्मियों में धूप और पसीने के कारण स्किन से जुड़ी कई सारी समस्या शुरू हो जाती हैं। वहीं इन समस्याओं में से एक टैनिंग की समस्या भी है जो इस मौसम में होती हैं। इस समस्या से महिलाएं इस समस्या से काफी परेशान रहती है क्योंकि टैनिंग की वजह से चेहरे की त्वचा काली हो जाती है तो वहीं चेहरे का ग्लो भी चला जाता हैं लेकिन चंदन के फेस पैक के जरीए टैनिंग को समस्या को कम किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको  चंदन के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें महिलाएं गर्मियों में चेहरे की टैनिंग को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। 

चंदन और दही

चंदन में कई सारे गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं साथ ही एंटीपायरेटिक एंटीसेप्टिक एंटीस्केबेटिक गुण भी होते हैं। इन सभी गुणों से भरपूर चंदन चेहरे के लिए बेस्ट रेमेडी हैं और स्किन से जुड़ी कई सारी समस्या को दूर करने के लिए चंदन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप चंदन को दही के साथ मिलाकर फेस पैक तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : जानिए चेहरे को स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका

sun tan reduce problem

 इस तरह करें इस्तेमाल

  • थोड़ी सी दही में चंदन का पाउडर मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 
  • पेस्ट के सूख जाने के बाद साफ पानी से धो लें। 
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें। 

चंदन और गुलाब जल

जिन लोगों की स्किन ऑयली हैं वो चंदन के पाउडर के साथ गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल में भी कई एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक समेत कई सारे गुण होते और ये सभी गुण त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। वहीं गुलाब जल को चंदन से मिक्स करके फेस पैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

chandan face pack

इस तरह करें इस्तेमाल

  • थोड़े से चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं
  • पेस्ट में सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

नोट : किसी भी तरह का फेस पैक का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले  स्किन पैच टेस्ट करवा लें।

इसे भी पढ़ें : ड्राई बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बालों को हो सकता है ये बड़ा नुकसान

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।  ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।