शादी का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में अधिकतर लड़कियां, जिनकी शादी होने वाली है , अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। इनमें से कुछ लड़कियां तो ऐसी है जिन्होंने शादी से कुछ महीने पहले ही फेशियल शुरू कर दिया होगा। शादी शुरू होने के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक दुल्हन हैवी मेकअप से लदी रहती है। यह जरूरी भी है क्योंकि हर फंक्शन में सभी की नजरें दुल्हन के ऊपर ही होती है।लेकिन शादी के बाद अधिकतर लड़कियां फेस पर होने वाली तकलीफों से परेशान रहती हैं। क्योंकि शादी के दौरान तो त्वचा पर इतना ध्यान नहीं दिया जा सकता है। मगर शादी के बाद जब स्किन मेकअप फ्री होती है, तब पता चलता है कि त्वचा में बहुत सारी दिक्कतें हो गई हैंं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप त्वचा की देखभाल पर ज्यादा ध्यान दें।
स्किन एक्सपर्ट के सुझाव
अगर हैवी मेकअप के बाद आपको भी चेहरे पर पिंपल्स, धब्बे, निशान, चमड़ी निकलने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको स्किन एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए सुझाव के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप हैवी मेकअप के बाद होने वाली परेशानियों से राहत पा सकती हैं।
स्किन टाइप के हिसाब से करें केयर
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अगर मेकअप के बाद आपके चेहरे पर भी पिंपल्स, रैशेज और धब्बे दिखाई देते हैं, तो सबसे पहले आपको आपकी स्किन के टाइप के हिसाब से कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए।
ऑयली स्किन वाले करें ये उपाय
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपको मेकअप के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो आप एलोवेरा जेल के साथ नीम पाउडर मिलाकर इसे अपने चेहरे पर लगा लें। जब यह पेस्ट सूख जाए, तब थोड़ा पानी लेकर हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें और चेहरे को क्लीन करें। इसके अलावा आप गर्म पानी से फेशियल स्टीम भी ले सकती है।
यह भी पढ़ें:Glow Peel Off Mask: गन्ने, अंगूर और संतरे से घर पर बनाए पील ऑफ मास्क और पाएं गजब का फेशियल ग्लो
ड्राई स्किन है तो करें ये काम
अगर आपकी स्किन ड्राई है और हैवी मेकअप के बाद आपका चेहरा बेदाग दिखने लगता है या आपका चेहरा खराब दिखने लगता है, तो आप स्टीम ले सकती हैं। स्टीम आपके चेहरे को गहराई से साफ करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा आप बादाम को भिगोकर पीस लें, फिर इसमें शहद मिलाकर दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से आपको आराम मिल सकता है।
घर बनाएं ये खास फेस स्क्रब
इसके अलावा आप स्क्रब भी कर सकती है। स्क्रब के बाद अगर पोर्स खुल जाते हैं, तो आप घर पर ये खास पैक तैयार कर चेहरे को ठीक कर सकती है। इसके लिए आपको नीम पाउडर, लेमन ड्रॉप और एलोवेरा जेल तीनों को मिक्स कर फेस पर लगाना है थोड़ी देर रखने के बाद आप चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें:Orange Peel Scrub: स्किन पर न करें इस स्क्रब का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें नुकसान
नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों