जब भी नई हेयर स्टाइल को ट्राई करने की बात आती है, तो कॉलेज जाने वाली लड़कियों इसे लेकर बहुत एक्सपेरिमेंटिंग होती हैं। वे तरह-तरह के हेयर स्टाइल्स को ट्राई करने से नहीं कतराती हैं। यह एक ऐसी उम्र होती है, जब आपके लिए चीजें नई होती हैं और आप बाहर निकलना शुरू करती हैं।
कॉलेज जाने के लिए नए हेयर स्टाइल्स, हेयर कट्स और हेयर कलर्स को ट्राई करते हैं। 20 साल वाली लड़कियां बाकी ऐज-ग्रुप की महिलाओं से काफी ज्यादा यंग और नई चीजें एक्सप्लोर करने में आगे होती हैं। यही कारण है कि शायद वे हर तरह के हेयर स्टाइल को बिना किसी झिझक के फ्लॉन्ट करती हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ क्विक हेयर स्टाइल बताने वाले हैं,जो आप ट्राई कर सकती हैं।
स्पेस बन हेयर स्टाइल
यह एक ऐसी हेयर स्टाइल है, जो कॉलेज गोइंग गर्ल्स के ऊपर बहुत अच्छी लगती है। ग्लैमर इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस को ये हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट कते देखा जा चुका है। यह हेयर स्टाइल आपको ग्लैमरस और कैजुअल दोनों लुक देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि स्पेस बन गोल चेहरे वाली लड़कियों के ऊपर बहुत सुंदर लगेगा।
इसे भी पढ़ें : फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स
क्या चाहिए-
- 2 इलास्टिक बैंड्स
- कॉम्ब
- हेयर एक्सेसरीज
क्या करें-
- सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और मिड पार्ट कर लें।
- इसके बाद जो आपको ठीक लगे उसका जूड़ा बनाकर बैंड से सेक्योर कर लें।
- इसी तरह से दूसरी तरफ से भी ठीक ऐसा ही करें।
- अगर आप फंकी लुक चाहती हैं, तो हेयर बीड्स लगा सकती हैं। नहीं तो कैजुअल लुक के लिए इसे ऐसी रख सकती हैं।
फ्रेंच ब्रेड पिगी टेल
अगर आपको यंग दिखना है तो आप आप बालों की पार्टिंग करके दो चुटिया बना सकती हैं। यह आपके ऊपर है कि आप इसे सिंपल बनाना चाहती हैं, या इसमें ट्विस्ट देना चाहती है। अगर आपके चेहरे की शेप ओवल है, तो इस तरह का हेयर स्टाइल आप पर भी खूब जंचेगा। साथ ही अगर आपका बैड हेयर डे भी है, तो भी यह स्टाइल आपके लिए अच्छा रहेगा।
क्या चाहिए-
- 2 इलास्टिक बैंड्स
- कॉम्ब
- हेयर स्प्रे
क्या करें-
- अपने बालों को पहले अच्छे से सुलझा लें।
- अब उन्हें बीच से पार्टिंग कर लें और दोनों तरफ से एक छोटा सेक्शन अलग कर लें।
- अब इन सेक्शन को छोड़ अपने बालों को गूंथना शुरू करें। आप इनसे फ्रेंच ब्रेड बनाएं और बैंड से सेक्योर करें।
- इसके बाद आगे वाले सेक्शन को ट्विस्ट करके ब्रेड क पीछे हेयर पिन से सेट करें।
- अपने ब्रेड्स को स्प्रे करें और आप चाहें तो हेयर एक्सेसरीज से बालों को सजा सकते हैं।
Recommended Video
देखा आपने 5 मिनट में कितनी अच्छी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। अब आप भी ऐसे ही स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाकर कॉलेज और अपने फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जा सकती हैं।
आप अगर एक कॉलेज गोइंग गर्ल हैं, तो आप किस तरह का हेयर स्टाइल करना पसंद करती हैं, हमें कमेंट कर बताएं। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Instagram@suhanakhan2, Instagram@shanayakapoor02, google searches
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।