आजकल हर घर में बच्चों का कमरा अलग से बनने लगा है। वहां पर एक चीज अवश्य होती है और वह है स्टडी टेबल। स्टडी टेबल को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि यहां पर बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं और इसी से उनके भविष्य का भी निर्माण होता है। चूंकि स्टडी टेबल का संबंध पढ़ाई व ज्ञान से हैं, इसलिए वहां पर माता सरस्वती का निवास भी होता है।
बच्चों के कमरे को सेट करते समय आप स्टडी टेबल या उसके आसपास रखी जाने वाली चीजों पर विशेष रूप से ध्यान दें। स्टडी टेबल पर ऐसी कोई चीज ना रखें, जिससे नेगेटिविटी का संचार हो और बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको स्टडी टेबल पर किन चीजों को रखने से बचना चाहिए-
ना रखें टूटी-फूटी चीजें
स्टडी टेबल या उसके आसपास कोई भी टूटी-फूटी चीजें जैसे फटी किताबें, टूटे हुए पेन या किसी तरह का कूड़ा-कचरा बिल्कुल भी ना हों। ऐसी चीजें स्टडी टेबल और उसके आसपास के एरिया में नेगेटिविटी फैलाती हैं, जिससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लग पाता है।
ना रखें कॉम्ब
कई बार बच्चे स्टडी टेबल पर बिना सोचे-समझे कॉम्ब या तेल आदि रख देते हैं। इतना ही नहीं, टेबल के सामने मिरर भी नहीं लगाना चाहिए। स्टडी टेबल की कैबिनेट में (होममेड परफ्यूम) परफ्यूम आदि रखने से बचना चाहिए। इससे भी स्टडी एरिया में नेगेटिविटी आती है। इतना ही नहीं, कभी-कभी इससे शनि का बुरा प्रभाव भी देखने को मिलता है।
बहुत अधिक शोपीस ना रखें
कई बार अपनी टेबल को और भी अधिक ब्यूटीफुल दिखाने के चक्कर में बच्चे तरह-तरह के शोपीस वहां पर रखते हैं। लेकिन टेबल पर बहुत सारे धातु के बने हुए शोपीस रखने से बचना चाहिए। मसलन, अगर आप बहुत सारे लोहे, तांबे या पीतल के शोपीस सामने रखते हैं तो इससे बच्चे का ध्यान पढ़ाई में नहीं लग पाता है।
टिक-टिक घड़ी से बचें
अधिकतर बच्चे अपनी स्टडी टेबल पर घड़ी रखते हैं। लेकिन अगर आप घड़ी रख रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह टिक-टिक आवाज करने वाली ना हो। इसकी जगह एकदम साइलेंट घड़ी का ही इस्तेमाल करें। टिक-टिक करने वाली घड़ी के कारण अक्सर बच्चे का ध्यान भटकने लगता है।
इसे भी पढ़ें:कलाई में पीला धागा बांधना हो सकता है लाभदायक, जानें इसके अनगिनत फायदे
खाने व चाय के बर्तन ना छोड़े
कई बार यह देखने में आता है कि बच्चे पढ़ते हुए ही खाना खाते हैं। उन्हें पढ़ाई में डिस्टर्ब ना हो, इसलिए वे खाने या चाय के बर्तन बाद में यूं ही सरका देते हैं। बाद में, उन्हें टेबल पर ऐसे ही छोड़ देते हैं। हालांकि, ऐसा करना भी अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि झूठे बर्तनों को स्टडी टेबल पर छोड़ने से सरस्वती मां नाराज हो जाती हैं। जिससे बच्चों को मनचाहा फल नहीं मिल पाता है।
इन चीजों से भी बचें
कई बार ऐसा होता है कि स्टडी टेबल में ड्रॉअर होती है या साइड में कैबिनेट बने हुए होते हैं। जिसमें अतिरिक्त जगह होने पर अक्सर बच्चे उसमें अपना फालतू का सामान रख देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। खासतौर पर, उसमें बच्चों को जूते-चप्पल तो बिल्कुल भी नहीं रखने चाहिए। भले ही वे नए हों और आपने उसे एक बार भी ना पहना हो, फिर भी इन्हें स्टडी टेबल की कैबिनेट में ना रखें।
इसे भी पढ़ें: रक्षा बंधन के दिन करें ये 4 उपाय, भाई को नौकरी में मिल सकती है तरक्की
तो अब आप भी स्टडी टेबल पर इन चीजों को रखने से परहेज करें, जिससे उस स्थान पर कोई नेगेटिविटी ना आए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों