
Ghar Ko Buri Nazar Se Bachane Ke Jyotish Upay: कई बार घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर जाती हैं या फिर अपने ही घर में अजीब सा महसूस होने लगता है जो नकारात्मक ऊर्जा के कारण हो सकता है। इसके अलावा, घर या घर के सदस्यों को बुरी नजर का खतरा भी बन रहता है।
अगर आप नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर को मानते हैं तो ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि घर के पिछले हिस्से में ऐसा क्या रखना चाहिए जिससे कैसी भी बुरी नजर दूर हो जाती है। साथ ही, घर में मौजूद नकारात्मकता भी नष्ट होने लग जाती है।
वास्तु शास्त्र में घर के पिछले को घर का आधार और रक्षा कवच माना गया है। घर का पिछला हिस्सा या घर के पिछले हिस्से की दीवार (दीवार पर न टांगे ऐसी तस्वीरें) घर में सकारात्मकता रोके रखना का काम करती है। ऐसे में अगर उस दीवार पर लोहे का टुकड़ा टांग दिया जाए तो इससे घर की नकारात्मकता जल्दी दूर हो जाती है।
यह भी पढ़ें: बेडरूम की अलमारी में वास्तु अनुसार रखें ये चीजें, वैवाहिक क्लेश होगा दूर
वहीं, अगर आप चाहें तो लोहे (इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए लोहे का छल्ला) की कोई साबुत और नई वस्तु घर के पिछले हिस्से की दीवार पर टांग सकते हैं, रखने का स्थान हो तो दीवार से सटा कर रख सकते हैं। इससे घर में अगर किसी सदस्य को बुरी नजर लगी है तो वह भी अपने आप उतर जाती है और सकारात्मकता में बढ़ोतरी होने लगती है।
यह भी पढ़ें: क्या घर में रख सकते हैं बैल की मूर्ति?
इसके अलावा, ऐसा भी माना जाता है कि घर के पिछले हिस्से में या पिछले हिस्से की दीवार पर लोहे का टुकड़ा या लोहे की कोई साबुत वस्तु टांगने से घर की उन्नति में आ रही बाधा भी दूर हो जाती है। हालांकि इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि लोहे की वह वस्तु पुरानी या जंग लगी नहीं होनी चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर को बुरी नजर और नकारात्मकता से बचाने के लिए उसके पिछले हिस्से में क्या रखना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।