Diwali Vastu: दिवाली का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। अमावस्या के दिन पड़ने के कारण इसका ज्योतिष और वास्तु महत्व भी अधिक मान्य है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के कहना है कि दिवाली के दिन वास्तु से जुड़ी बातों का ध्यान रखते हुए नियमों का पालन करना चाहिए। यह बहुत शुभ होता है।
दिवाली के दिन अगर वास्तु के अनुसार नियमों का पालन किया जाए तो चौगुना फल प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होने लगता है।
इसी कड़ी में वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं का उल्लेख मिलता है जो घर के अशुभ हो सकती हैं और इन्हें दिवाली से पहले बाहर निकाल देना चाहिए।
घर में टूटे हुए कांच के होने से नकारात्मकता (नकारात्मकता हटाने के उपाय) बढ़ती है। परिवार में दरार आने लग जाती है। इसलिए टूटा हुआ कांच या तो ठीक करवाएं या बाहर निकाल दें।
यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Locker Ka Upay: दिवाली के दिन घर की तिजोरी पर लटकाएं ये एक चीज, दरिद्रता होगी दूर
बंद घड़ी को वास्तु में असफलता और घर में तनाव का कारण माना गया है। अगर आपके भी घर में बंद घड़ी है तो दिवाली आने से पहले उसे बाहर निकालें।
टूटे, चटके, जंग लगे या काले पड़े पुराने बर्तन भी घर में नहीं रखने चाहिए। इससे घर में वास्तु दोष पैदा होता है और घ की समृद्धि एवं उन्नति बाधित होती है।
यह विडियो भी देखें
अगर टूटा हुआ बेड या चटका हुआ बेड इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिवाली से पहले बाहर निकाल फेंकें। इससे वैवाहिक जीवन (सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय) में लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर
पिछली दिवाली पर जलाए गए पुराने दीयों का इस्तेमाल इस साल करने से बचें। आप उन दीयों को किसी और को दान दे सकते हैं लेकिन जलाने से बचें।
अगर आपके भी घर में इस लेख में बतायी गई चीजें मौजूद हैं तो दिवाली से पहले तुरंत उन्हें घर से बाहर कर दें, नहीं तो घर में दरिद्रता और नकारात्मकता आ सकती है। साथ ही, जीवन में सफलता भी बाधित होने लग जाती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock, freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।