घर का बेडरूम से जुड़ा वास्तु या ज्योतिष वैवाहिक जीवन की सुख-शांति के लिए बहुत आवश्यक है। ऐसे में घर के बेडरूम से संबंधित नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इन नियमों में यह भी शामिल है कि घर के बेडरूम में कौन सी चीजें रखनी चाहिए और कौन सी नहीं, हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि बेडरूम किस दिशा में है क्योंकि अलग-अलग दिशा के बेडरूम में अलग-अलग वस्तुएं न रखना या रखना निर्धारित होता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि नार्थ फेसिंग बेडरूम में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण।
नार्थ फेसिंग बेडरूम में न रखें भगवान की फोटो
बेडरूम में भगवान की तस्वीरें या मूर्तियां लगाने से आमतौर पर मना किया जाता है, खासकर उत्तर दिशा में। इसका मुख्य कारण यह है कि बेडरूम एक निजी स्थान होता है जबकि ईश्वर का स्थान पवित्र और शुद्ध होना चाहिए और बेडरूम की गतिविधियां जैसे सोना, कामुकता, आदि इस पवित्रता के अनुकूल नहीं मानी जातीं। उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है और इस दिशा में भगवान की तस्वीरें लगाने से धन के प्रवाह में बाधा आ सकती है एवं आर्थिक तंगी घेर सकती है।
यह भी पढ़ें:दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए ये 3 वास्तु टिप्स आजमाएं, कभी नहीं आएगी रिश्तों में दूरी
नार्थ फेसिंग बेडरूम में न रखें कैलेंडर
उत्तर दिशा में स्थित बेडरूम में कैलेंडर लगाना कुछ हद तक अशुभ माना जा सकता है। इसका कारण यह है कि उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और स्वास्थ्य से जोड़ा जाता है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से समय का अत्यधिक दबाव या जीवन में लगातार बदलाव का अनुभव हो सकता है जो मानसिक शांति भंग कर सकता है। यह आर्थिक अस्थिरता या स्वास्थ्य संबंधी उतार-चढ़ाव को भी बढ़ावा दे सकता है, क्योंकि कैलेंडर निरंतर समय के बीतने का प्रतीक है। इसलिए उत्तर दिशा वाले बेडरूम में कैलेंडर लगाने से बचें।
नार्थ फेसिंग बेडरूम में न रखें बर्तन
उत्तर दिशा वाले बेडरूम में खुले या इस्तेमाल किए हुए बर्तन रखना शुभ नहीं माना जाता है। इस दिशा में बर्तन रखने से आर्थिक नुकसान हो सकता है, क्योंकि बर्तन अक्सर खाली या गंदे होने पर नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित करते हैं, जिससे धन का प्रवाह बाधित हो सकता है। इसके अतिरिक्त, यह स्वास्थ्य समस्याओं को भी निमंत्रण दे सकता है। नार्थ फेसिंग बेडरूम में साफ़ या गंदे, नए या पुराने कैसे भी बर्तन रखने से वैवाहिक जीवन में क्लेश जन्म लेता है और नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ावा होता है।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips: बच्चों के बेडरूम के लिए ध्यान रखें वास्तु के कुछ टिप्स
नार्थ फेसिंग बेडरूम में न रखें माचिस या कैंडल
उत्तर दिशा में स्थित बेडरूम में माचिस या मोमबत्ती भी नहीं रखनी चाहिए। यह बहुत अशुभ माना जाता है। उत्तर दिशा जल तत्व से बंधी होती है ऐसे में इस दिशा के बेडरूम में अग्नि तत्व की वस्तु रखने से उत्तर दिशा का दोष लगता है और जल तत्व के शुभ प्रभाव में कमी आती है जिससे वैवाहिक जीवन में क्लेश बढ़ता है और पार्टनर या जीवनसाथी के साथ रिश्ते बिगड़ने लगते हैं। इसके अलावा, यह मानसिक अशांति, क्रोध और नींद की समस्या का कारण भी बन सकता है, क्योंकि अग्नि का तत्व बेडरूम की शांत और आरामदायक ऊर्जा को भंग कर सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों