-1763133652742.webp)
Scorpio Weekly Horoscope: वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह खुद से जुड़ने और निजी प्राथमिकताओं पर ध्यान देने का है। 19 नवम्बर की दरश अमावस्या और 20 नवम्बर की मार्गशीर्ष अमावस्या, पुराने बोझ उतारने का इशारा कर रही हैं। 20 और 21 नवम्बर को चंद्रमा आपकी राशि में गोचर करेगा, जिससे निर्णय क्षमता पर असर पड़ेगा। मंगल का जेष्ठा में प्रवेश, क्रियाशीलता बढ़ाएगा, वहीं बुध का 23 नवम्बर को तुला में प्रवेश, संवाद में सावधानी की आवश्यकता जता रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृश्चिक राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह संबंधों में दूरी कम करने का प्रयास करें। 18 नवम्बर की मासिक शिवरात्रि का दिन गृहस्थ जीवन के तनाव को शांत करने के लिए उपयुक्त रहेगा। विवाहित महिलाएं 20 नवम्बर की मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन परिवार के किसी बड़े सदस्य से विचार-विमर्श करें।

रिश्तों को दोबारा समझने और निखारने का अवसर है। अविवाहित महिलाएं 21 नवम्बर के आसपास नए परिचय के लिए तैयार रहें, विशेषकर जब चंद्रमा आपकी राशि में रहेगा।
उपाय: बुधवार को मिश्री और पान के पत्ते से गणेश जी की पूजा करें और रविवार को घर में नारियल रखें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह करियर में नया मोड़ महसूस करेंगी। 19 नवम्बर को मंगल का जेष्ठा में प्रवेश, कार्यों में तेज़ी लाएगा, लेकिन ग़लतफहमियों से बचना होगा। नौकरी ढूंढ़ रहीं महिलाएं 21 नवम्बर को चंद्रमा के आपकी राशि में गोचर से सकारात्मक संकेत प्राप्त कर सकती हैं। वर्तमान में कार्यरत महिलाएं, 20 नवम्बर की अमावस्या के बाद कार्यशैली में बदलाव करें। व्यवसायिक महिलाएं 22-23 नवम्बर के बीच किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा संपर्क बनाएं, यह फायदेमंद साबित हो सकता है।
उपाय: मंगलवार को गुड़ और चने का दान करें और शनिवार को किसी वृद्ध महिला को तेल दें।
इसे भी पढ़ें - घर में है Open Kitchen तो जरूर करें ये 3 काम, नहीं लगेगा वास्तु दोष
वृश्चिक राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह आय और व्यय दोनों ही ओर से सक्रियता लाने वाला है। 19 नवम्बर की दरश अमावस्या कुछ पुराने निवेशों की समीक्षा का समय है। 20 नवम्बर को सूर्य-बुध की युति से किसी सरकारी कागज या टैक्स संबंधी काम में राहत मिल सकती है। 23 नवम्बर को बुध तुला राशि में, निर्णय प्रक्रिया में रुकावट ला सकता है, इसलिए लेन-देन सोच-समझकर करें। खर्चों में अस्थिरता रहेगी, इसलिए बजट में बदलाव न करें।
उपाय: शुक्रवार को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में चांदी का सिक्का रखें और शंख में जल भरकर पूजा स्थल पर छिड़कें।
वृश्चिक राशि की महिलाएं इस सप्ताह गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से से संबंधित समस्या महसूस कर सकती हैं। 18 नवम्बर की शिवरात्रि के बाद ठंड में यात्रा या खुले में देर रात तक न रुकें। 20 नवम्बर को अमावस्या, इन अंगों में अकड़न या जकड़न बढ़ा सकती है। तकिए और बैठने के स्थान की ऊंचाई का ध्यान रखें। 22 नवम्बर को चंद्र दर्शन के दिन, आंवला, गर्म दूध और शुद्ध देसी घी का सेवन लाभदायक रहेगा।
उपाय: रविवार को तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें और हर दिन 10 मिनट गर्दन एक्सरसाइज़ करें।
इसे भी पढ़ें - गंगाजल में गुड़ मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने से क्या होता है?
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।