
ज्योतिष शास्त्र में धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। इस राशि के जातक साहसी, स्वतंत्र और मिलनसार स्वभाव के होते हैं। अपनी सकारात्मकता के कारण ये सभी के प्रिय होते हैं और अपने प्रेम के प्रति हमेशा सतर्क व समर्पित रहते हैं। वर्ष 2026 इनके जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आएगा। 2026 में धनु राशि का लव और वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा? आइए एमपी, छिंदवाड़ा के ज्योतिषाचार्य पंडित सौरभ त्रिपाठी से जानें।
वर्ष 2026 में धनु राशि के जातकों को अपने प्रेम संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए थोड़ा अतिरिक्त परिश्रम करना होगा। जून 2026 में देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके जीवन में एक नया सवेरा लेकर आएगा, जिससे पुराने विवाद सुलझेंगे और रिश्तों में एक नई मजबूती आएगी। हालांकि, जो जातक अपनी स्वतंत्रता और निजी स्पेस से समझौता नहीं करना चाहते, उनके रिश्तों में तनाव या ब्रेकअप जैसी स्थितियां बन सकती हैं। जो लोग नए रिलेशनशिप की शुरुआत करने जा रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से जल्दबाजी से बचने और अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि गलत निर्णय भविष्य में नुकसानदेह हो सकते हैं। वहीं, लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों के लिए 15 अप्रैल से 15 अक्टूबर तक का समय बेहद अनुकूल रहेगा, जिससे पार्टनर के साथ आपसी सामंजस्य और प्रेम में बढ़ोतरी होगी।

विवाहित लोगों के लिए यह वर्ष काफी सुखद संकेत दे रहा है, जहां थोड़े-बहुत उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको अपेक्षा से अधिक शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। विशेष रूप से जनवरी और जून के महीने आपके दांपत्य जीवन के लिए यादगार साबित होंगे। अविवाहित जातकों के लिए यह वर्ष किसी वरदान से कम नहीं है; मई का महीना सबसे शुभ रहेगा और आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। जो लोग लंबे समय से लिव-इन में हैं, वे इस साल विवाह की सफल प्लानिंग कर सकते हैं और कुंवारे जातकों के लिए सगाई के भी प्रबल योग बन रहे हैं। हालांकि, अगस्त और नवंबर के महीने में आपको विशेष सतर्कता बरतनी होगी। इस दौरान दूसरों के निजी मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा पार्टनर के साथ बेवजह का मनमुटाव आपकी शांति भंग कर सकता है।
इन उपायों से प्रेम और वैवाहिक जीवन में स्थिरता, विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी पंडित सौरभ त्रिपाठी, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।