
Dhanu Dainik Rashifal, 23 December 2025: शुक्ल तृतीया, मकर राशि में चंद्रमा का प्रवेश और आज का दिन विशेष ध्यान देने योग्य है। इन ज्योतिषीय प्रभावों के कारण मन पुराने अधूरे कार्यों की ओर लौट सकता है, जहां एक ठहराव के बाद गति मिलेगी। कुछ बातें अनकही रह सकती हैं, लेकिन व्यवहार में संयम काम आएगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है धनु राशि का आज का राशिफल?
धनु राशि की महिलाएं आज अपने रिश्ते को लेकर सोच-विचार में रहेंगी। शुक्ल तृतीया और मकर राशि में चंद्रमा के प्रभाव से किसी पुराने निर्णय की समीक्षा हो सकती है। छोटी-छोटी बातों को लेकर मन में उथल-पुथल बनी रह सकती है, लेकिन चुप रह जाना सबसे सही उत्तर होगा। पार्टनर से किसी मुद्दे पर खिंचाव की स्थिति बनी तो उसे समय देना बेहतर रहेगा। किसी नए व्यक्ति से बात शुरू करने का दिन नहीं है, लेकिन दूरी बनाना भी ठीक नहीं।
उपाय: तांबे के लोटे में गुलाबजल डालकर ईश्वर को अर्पित करें।
धनु राशि की महिलाएं कार्यस्थल पर बदलाव की संभावना से जूझ सकती हैं। शुक्ल तृतीया और चंद्रमा का मकर में गोचर यह संकेत दे रहा है कि ज़िम्मेदारियों में बदलाव या अतिरिक्त कार्यभार आ सकता है। किसी सहयोगी का अप्रत्याशित रवैया उलझा सकता है, लेकिन आज धैर्य बनाए रखना बेहतर रहेगा। इंटरव्यू या महत्वपूर्ण बातचीत को टालना सही होगा। व्यवसाय में अनजाने निवेश से बचें। छात्राएं किसी पुराने विषय को फिर से पकड़ सकती हैं, जिससे समझ बेहतर होगी।
उपाय: आज नीम की पत्ती छूकर ही काम की शुरुआत करें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

धनु राशि की महिलाएं आज खर्च और आमदनी के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेंगी। शुक्ल तृतीया और चंद्रमा का मकर राशि में होना इस बात का संकेत है कि कोई पुराना रुका हुआ पैसा अचानक हाथ आ सकता है, लेकिन साथ ही कोई नया खर्चा भी सिर उठा सकता है। घरेलू सामानों या परिवार की ज़रूरतों पर ख़र्च बढ़ेगा। निवेश के लिए आज का दिन धीमी प्लानिंग का है, जल्दबाज़ी में बड़ा निर्णय न लें।
उपाय: सिक्का जल में प्रवाहित करने से आर्थिक भार घटेगा।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि का साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक लव राशिफल
धनु राशि की महिलाएं आज काम के बीच छोटे-छोटे ब्रेक लेने पर विशेष ध्यान दें। शुक्ल तृतीया और मकर राशि में चंद्रमा का असर यह बता रहा है कि शरीर थका हुआ अनुभव कर सकता है, खासकर उन महिलाओं को जो दिनभर एक ही जगह बैठकर काम करती हैं। लगातार स्क्रीन पर देखने या बातचीत में लगे रहने से मानसिक थकावट संभव है। थोड़ा समय खिड़की के पास बैठकर या पैदल चलकर खुद को दोबारा तरोताज़ा करना उपयोगी होगा।
उपाय: दोपहर में 10 मिनट आंखें बंद कर शांत बैठें।
इसे जरूर पढ़ें: धनु राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।