aaj ka mithun rashifal

Aaj Ka Mithun Rashifal 10 october 2025: करवा चौथ के दिन मिथुन राशि की महिलाओं के पार्टनर छोटी-छोटी चीजों से करेंगे उनका मन खुश...जान लें कैसा बीतेगा आपके लिए आज का दिन

मिथुन राशि राशिफल 10 अक्टूबर 2025: करवा चौथ के दिन मिथुन राशि की महिलाओं को पार्टनर की छोटी-छोटी बातों में खुशी मिलेगी। आज का दिन प्यार, करियर, सेहत और धन के लिहाज से संतुलन और सुकून भरा रहेगा। जानें आचार्य नीरज धनकर से आज का मिथुन राशिफल।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-10, 05:06 IST

Gemini Horoscope Today, 10 October 2025: चंद्रमा आज वृषभ राशि में है और शाम 5:30 बजे तक कृतिका नक्षत्र में रहेगा, उसके बाद रोहिणी नक्षत्र में आएगा। चतुर्थी तिथि के साथ सिद्धि योग शाम 5:41 तक और फिर व्यतिपात योग का प्रभाव शुरू हो जाएगा। आज का दिन दिखावे या बड़ी कामयाबी के लिए नहीं है, बल्कि उन छोटी जीतों को महसूस करने का है जो आम दिनों में अनदेखी रह जाती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?

आज मिथुन राशि का प्रेम राशिफल (Gemini Love Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में किसी एक छोटी बात से सुकून पा सकती हैं। कोई मैसेज, पुरानी तस्वीर या अचानक किसी अपने की तारीफ आपको पूरे दिन राहत दे सकती है। आज आपको लगेगा कि हर रिश्ते में बड़ी बातों का इंतज़ार नहीं करना चाहिए, बल्कि जो पल मिल रहा है उसे पकड़ना ज़रूरी है। पार्टनर के साथ अगर पहले कुछ अनबन थी, तो आज का दिन बिना ज़्यादा बोले चीज़ें ठीक कर सकता है।

आज मिथुन राशि का करियर राशिफल (Gemini Career Horoscope Today)

ऑफिस में कोई छोटी तारीफ या काम सही समय पर पूरा हो जाना आज राहत देगा। अगर आप नौकरी के लिए कोशिश कर रही हैं, तो आज कोई मेल या कॉल आएगी जो अभी भले ही आखिरी कदम न हो, लेकिन रास्ता खोल सकती है। घर से काम कर रही महिलाएं किसी अधूरे काम को निपटाकर सुकून पाएंगी। पढ़ाई कर रही छात्राएं आज किसी पुराने चैप्टर को फिर से समझने में सफल होंगी और खुद से संतुष्ट महसूस करेंगी।

आज मिथुन राशि का आर्थिक राशिफल (Gemini Money Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए पैसों का आज का दिन धीरे-धीरे फायदा देने वाला है। किसी जगह से छोटा सा भुगतान मिल सकता है, जिससे दिनभर की टेंशन थोड़ी कम होगी। बड़ी रकम की उम्मीद करने वाली महिलाएं थोड़ा और इंतज़ार करें, लेकिन आज जो भी आए, उसे हल्के में न लें। ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से कोई ऑफर आ सकता है जो दिखने में छोटा लगे लेकिन आगे फायदा पहुंचा सकता है। अगर आपने पहले किसी को उधार दिया था, तो उसमें से कुछ हिस्सा लौट सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- Mesh Rashi Upay For Karwa Chauth: मेष राशि की महिला करें करवा चौथ पर ये खास उपाय, पति को नौकरी में मिलेगा प्रोमोशन

Gemini women

आज मिथुन राशि की सेहत (Gemini Health Horoscope Today)

मिथुन राशि की महिलाओं को आज पैरों के अंगूठे और एड़ी के बीच वाले हिस्से में दबाव या हल्का दर्द महसूस हो सकता है, खासकर अगर लंबे समय तक खड़े रहने या बहुत चलने की नौबत आए। कोई पुराना जूता पहनना परेशानी बढ़ा सकता है, इसलिए आज आरामदायक चप्पल या सैंडल पहनें। सुबह उठकर थोड़ी देर पंजों पर खड़े होकर स्ट्रेच करने से राहत मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें- Karwa Chauth Sindoor Niyam 2025: करवा चौथ पर कब सिंदूर से भरें अपनी मांग? पंडित जी का बताया समय और नियम अपनाएंगी, तो अखंड सौभाग्‍य की होगी प्राप्ति

आज मिथुन राशि के उपाय (Gemini Remedies Today)

आज मिथुन राशि की महिलाएं किसी गाय को हरा चारा खिलाएं और गीले कपड़े से घर का दरवाज़ा साफ करें। पीला रंग आज आपके लिए शुभ रहेगा और नंबर 5 से जुड़े काम आसानी से पूरे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 

करवा चौथ की पूजा में क्या-क्या सामान लगता है? यहां जानें पूरी लिस्ट

करवा चौथ पर मिट्टी का करवा ही क्यों होता है शुभ? जानें इसका रहस्य और पूजा विधि

करवा चौथ की सुबह सरगी की थाली में जरूर रखें चीजें, मिलेगा वैवाहिक सुख

करवा चौथ के व्रत का नहीं मिलता पूर्ण फल, तो इस साल करें इन मंत्रों का जाप; अखंड सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद

सांसों की महक के साथ, विश्वास की सौगात लिए आया करवा चौथ का त्योहार...इन शायरी और विशेज को भेज अपनों को दें शुभकामनाएं

करवा चौथ के अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश और त्योहार को बनाएं खास

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;