significance of 11 11

क्यों 11:11 पर मांगते हैं लोग अपनी इच्छा? क्या वाकई इस समय पर मेनिफेस्ट करने से मिलता है सब कुछ

जब कोई संख्या बार-बार दिखती है, तो इसका मतलब है कि हमें उस खास संदेश पर ध्यान देना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे इन सभी एंजेल नंबर्स में से सबसे ज्यादा कॉमन नंबर 11:11 के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-06-03, 13:52 IST

आपने कभी न कभी किसी न किसी से एंजेल नंबर्स के बारे में सुना होगा या फिर एंजेल नंबर्स के बारे में कहीं पढ़ा होगा। एंजेल नंबर्स को देवदूत संख्याएं भी कहा जाता है। एंजेल नंबर्स संख्याओं के ऐसे पैटर्न होते हैं जो हमें बार-बार दिखाई देते हैं, जैसे घड़ी पर 11:11, लाइसेंस प्लेट पर 222 या किसी बिल पर 777। इन संख्याओं को ब्रह्मांड या हमारे गार्जियन एंजल्स की ओर से मिलने वाले गुप्त संदेश माना जाता है। ज्योतिष और अंक ज्योतिष के अनुसार, हर संख्या का अपना एक खास महत्व एवं प्रभाव होता है जो व्यक्ति के जीवन में नजर आता है। जब कोई संख्या बार-बार दिखती है, तो इसका मतलब है कि हमें उस खास संदेश पर ध्यान देना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे इन सभी एंजेल नंबर्स में से सबसे ज्यादा कॉमन नंबर 11:11 के बारे में। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कैसे 11:11 का संबंध ज्योतिष से है और क्या वाकई इस नंबर को देखकर मांगी हुई इक इच्छा पूरी होती है।

क्या होता है 11:11?

11:11 बहुत ही दिलचस्प और रहस्यमयी समय है जिसे लोग अक्सर देखते हैं और इसे एक खास संकेत मानते हैं। यह सिर्फ घड़ी पर दिखने वाला एक समय ही नहीं, बल्कि कई लोगों के लिए यह ब्रह्मांड या अदृश्य शक्तियों से मिलने वाला एक शुभ संदेश होता है।

ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक लोक मान्यता है बल्कि ज्योतिष में भी इसका वर्णन मिलता है। ज्योतिष में भी बताया गया है रात के समय 11 बजकर 11 मिनट पर सभी ग्रह अपनी दिव्य ऊर्जा के साथ आकाश में विद्यमान रहते हैं और अपना शुभ प्रभाव डालते हैं।

what is 11 11 theory

अंक ज्योतिष में 11 को मास्टर नंबर माना जाता है जो व्यक्ति की इन्ट्यूशन को सच करने और व्यक्ति के अंदर आध्यात्म बढ़ाने का काम करता है। जब यह संख्या दो बार दोहराई जाती है, तो इसकी शक्ति और महत्व और भी बढ़ जाता है।

हालांकि, 11:11 को कुछ लोग सिंक्रोनिसिटी का उदाहरण भी मानते हैं, यानी जब दो या दो से अधिक घटनाएं बिना किसी प्रत्यक्ष कारण के एक साथ घटित होती हैं और उनका कोई गहरा अर्थ होता है।

यह भी पढ़ें: Numerology 6 Remedy: मूलांक 6 वालों को कितने मुखी रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए, जानें नियम

यह विडियो भी देखें

क्यों मांगते हैं 11:11 पर लोग अपनी इच्छा?

जहां एक ओर ज्योतिष में यह बात कही गई कि रात 11 बजकर 11 मिनट पर प्रार्थना करने से सभी ग्रहों की शुभता एक साथ पाई जा सकती है जिससे आपके काम बनने लगें तो वहीं, ये भी माना जाता है कि इस समय पर ब्रह्मांड आपकी बातों को ध्यान से सुन रहा होता है।

रात 11 बजकर 11 मिनट पर आपके विचारों की शक्ति बढ़ जाती है। यह एक ऐसा क्षण होता है जब आपकी सोच और इच्छाएं तेजी से हकीकत में बदल सकती हैं और इसी वजह से ज्योतिष शास्त्र में इसे इच्छा पूर्ति समय तो सिंक्रोनिसिटी में इसे मैनिफेस्टेशन कहते हैं।

इसे एक तरह का संकेत माना जाता है कि आप सही रास्ते पर हैं और आपके देवदूत आपके साथ हैं, जो आपको अपने सपनों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं। यह विश्वास लोगों को अपनी इच्छाओं को ब्रह्मांड तक पहुंचाने का एक शक्तिशाली रास्ता देता है।

यह भी पढ़ें: मूलांक 7 वालों को किस रत्न की अंगूठी पहननी चाहिए, जानें नियम और महत्व

कैसे मांगते हैं 11:11 पर अपनी मनोकामना?

रात को 11 बजकर 11 मिनट से पहले अपनी सारी नकारात्मकता को दूर करके केवल अपनी इच्छा पर ध्यान केंद्रित करें। इस समय आपके विचार बहुत शक्तिशाली होते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप केवल वही सोच रहे हैं जो आप पाना चाहते हैं, न कि वह जो आप नहीं चाहते।

अपनी मनोकामना को बहुत स्पष्ट और सटीक तरीके से अपने मन में दोहराएं। यह ब्रह्मांड को आपकी इच्छा को समझने में मदद करता है। अपनी इच्छा मांगने के बाद, ब्रह्मांड या अपने देवदूतों को धन्यवाद दें मानो आपकी इच्छा पूरी हो गई हो।

1111 angel number meaning

चूंकि यह पूरी तरह विश्वास का खेल है, ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको अपनी इच्छा के पूरा होने पर पूरा विश्वास और आस्था रखनी चाहिए। संदेह या नकारात्मकता आपकी मनोकामना को पूरा होने से रोक सकती है।

फिर जैसे ही रात के समय घड़ी में 11 बजकर 11 मिनट हो रहे हैं तभी आंखें बंद करें और पूरी श्रद्धा के साथ अपनी इच्छा मांगें। ध्यान रहे कि न 1 मिनट पहले और न 1 मिनट बाद, आपको 11:11 पर ही इच्छा बोलना शूरू करना और इसी समय में खत्म भी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
कौन-कौन से एंजेल नंबर होते हैं? 
एंजेल नंबर 11:11 के अलावा 111, 222, 333, 444, 555, 666, 777, 888, 999, 1010, 1212 आदि भी हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;