
अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसी विशेष तिथियां होती हैं जो जीवन में बदलाव के संकेत देती हैं। इन तिथियों को एंजेल नंबर भी कहा जाता है। ये एंजेल नंबर हमारे जीवन में बहुत से बदलाव के संकेत देते हैं और यह वो तिथियां मानी जाती हैं जब ब्रह्माण्ड की ऊर्जा अपने चरम पर होती है। ऐसे में जब हम कोई भी मन्नत मांगते हैं तो वो पूरी होती है। इन्हीं में से एक है 25:25 पोर्टल, जो 25 दिसंबर 2025 को सक्रिय होने वाला है। दरअसल यह 25 तारीख को आ रहा है और साल भी 2025 है। इसकी वजह से इसका बहुत ज्यादा महत्व बढ़ जाता है। इस पोर्टल का महत्व इसलिए भी बहुत ज्यादा है क्योंकि यह साल का आखिरी पोर्टल है जिसमें आप अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए मेनिफेस्टेशन कर सकती हैं। यह दिन केवल क्रिसमस का पर्व ही नहीं, बल्कि आत्मिक जागरण, मनिफेस्टेशन और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी माना जा रहा है। यह साल 2025 का आखिरी एनर्जी पोर्टल है, जो पुराने अध्यायों को छोड़कर नए बदलाव लाने का समय है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इस पोर्टल के महत्व के बारे में और इस दिन कैसे आप मेनिफेस्टेशन कर सकती हैं।
25:25 पोर्टल डबल नंबर एनर्जी पोर्टल है क्योंकि अंक ज्योतिष के अनुसार, संख्या 2 संतुलन, रिश्ते, सहयोग और आत्मा की आवाज का प्रतीक मानी जाती है, जबकि संख्या 5 किसी भी बदलाव, स्वतंत्रता और नए अनुभवों से जुड़ी होती है। जब इन दोनों संख्याओं का मिलन होता है तो यह दोहराव के साथ एक शक्तिशाली ऊर्जा द्वार खुल जाता है जो बहुत शक्तिशाली माना जाता है। यह एक शक्तिशाली ऊर्जा द्वार होता है और इस दिन लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई तरह के उपाय कर सकते हैं। 25:25 पोर्टल आंतरिक संतुलन के साथ बड़े बदलाव की तैयारी का संकेत हो सकता है।

25 दिसंबर को पहले से ही आध्यात्मिक रूप से बेहद खास माना जाता है। यह दिन करुणा, प्रेम और प्रकाश का प्रतीक है। ऐसे में 25:25 पोर्टल का इसी दिन खुलना इसे और भी शक्तिशाली बना देता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन ब्रह्मांड की ऊर्जा धरती के अधिक करीब होती है, जिससे मन की इच्छाएं तेजी से मेनिफेस्ट होती हैं। इस दिन पुराने कर्मों और नकारात्मक पैटर्न से मुक्ति मिल सकती है। इस दिन लोगों को आत्मा के उद्देश्य को समझने में मदद मिलती है।
यह पोर्टल उन लोगों के लिए बेहद प्रभावशाली हो सकता है जो करियर, रिश्ते या मानसिक स्थिति को लेकर उलझन में हैं।
यह भी पढ़ें- क्या होते हैं Angel Numbers और कैसे डालते हैं आपके जीवन में प्रभाव

25 दिसंबर को आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं। इस दिन आपको घर के मंदिर के सामने बैठकर एक दीपक जलाना है और एक सफ़ेद कागज पर उन चीजों को लिखना है जिन्हें आप 2025 में पीछे छोड़ना चाहते हैं।
आप इसमें अपने सपनों को ऐसे लिखें जैसे आपके सपने पूरे हो चुके हों। जैसे अगर आप अच्छी नौकरी पाना चाहती हैं, तो लिखें कि आपको अच्छी नौकरी मिल गई है। ऐसे ही अगर आप धन के लिए कुछ उपाय करना चाहती हैं और अमीर बनना चाहती हैं, तो पेपर में लिखें कि आप अमीर बन गई हैं। इसका मतलब यह है कि आप जो भी चाहती हैं उसे वर्तमान काल में लिखें।
यह भी पढ़ें- क्यों 11:11 पर मांगते हैं लोग अपनी इच्छा? क्या वाकई इस समय पर मेनिफेस्ट करने से मिलता है सब कुछ
7/7/7 रूल से आप आसानी से अपनी सपनों को मेनिफेस्ट कर सकती हैं। इसकी शुरुआत आप 25 दिसंबर को सुबह या शाम को सात बजे शुरू करें। इसके लिए आप अपनी इच्छा को एक सफ़ेद पेपर में लिखें और इसे लगातार 7 दिन तक लिखें। इसके लिए आप 25 दिसंबर से शुरू करके 31 दिसंबर तक अपनी इच्छाओं की पूर्ति की कामना करें। 7 दिन तक लगातार आप एक ही इच्छा पर फोकस करें। आप किसी एक ही इच्छा को इस पेपर में लिखें और मनोकामना को मेनिफेस्ट करें।
अगर आप भी 25 दिसंबर के दिन मेनिफेस्टेशन करेंगी तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बन सकती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।