जगनाथ रथ यात्रा 27 जून, शुक्रवार से शुरू होने वाली है। जगन्नाथ जी के मंदिर से लेकर उनकी इस रथ यात्रा तक से जुड़ी कई रहस्य हैं जिन्हें बूझ पाना आज भी असंभव सा ही है। वहीं, कई ऐसे रोचक प्रश्न हैं जिनके उत्तर जानने के लिए लोग व्याकुल रहते हैं। ठीक ऐसा ही एक प्रश्न ये भी है कि जगन्नाथ जी के रथ को कौन-कौन खींच सकता है या जगन्नाथ जी के रथ को खींचने के लिए क्या किसी नियम का पालन करना होता है। तो चलिए जानते हैं इस प्रश्न के उत्तर के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
जगन्नाथ जी के रथों को खींचने के लिए कोई विशेष नियम या प्रतिबंध नहीं है। सच्ची श्रद्धा और आस्था रखने वाला कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या समुदाय का हो, रथ खींच सकता है। यह एक सामूहिक प्रयास होता है जिसमें हजारों भक्त भाग लेते हैं।
ग्रंथों में लिखित जानकारी के अनुसार, जगन्नाथ भगवान के रथ की रस्सी को खींचने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वह जीवन-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है। यह एक ऐसा अवसर है जहां सभी भक्त बिना किसी भेदभाव के भगवान की सेवा में शामिल होते हैं।
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान किस जगह बनता है भगवान का भोग?
हालांकि, यह भी कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति केवल कुछ दूरी तक ही रथ खींच सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पुण्य कार्य में शामिल हो सकें और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। इस दौरान भक्तों द्वारा संयमित व्यवहार रखना आवश्यक होता है।
अब इसे नियम मानना चाहें तो नियम कहलीजिए या फिर आप से भक्तों द्वारा आपसी समझ भी कह सकते हैं। हां, ये जरूर है कि जो भी व्यक्ति जगन्नाथ जी का रथ खींचना चाहता है उस व्यक्ति को किसी भी अपवित्र वस्तु का सेवन करने से बचना होता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने से पहले किया जाता है ये खास स्नान, जानें महत्व
इसके अलावा, यह भी मान्यता है कि जब भी अगर कोई व्यक्ति मन में बुरे विचार रखते हुए या अशुद्धता से जगन्नाथ जी के रथ को खींचने की या स्पर्श करने की भी कोशिश करता है तो इससे उस व्यक्ति का शरीर भारी बीमारियों से घिरने लग जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।