Chaitra Navratri Ke Dauran Kya Khaye Kya Nahi: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 9 अप्रैल, दिन मंगलवार से होने वाला है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विधान है। शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि नवरात्रि के दौरान कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है, विशेष रूप से तब जब आप घर में कलश स्थापना कर रहे हों।
ऐसा ही एक नियम जुड़ा हुआ है भोजन से। आप चाहें व्रत रखें या नहीं लेकिन नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खाने के लिए सख्त मनाही है जबकि कुछ चीजें खाना शुभ और उचित माना गया है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये अजन्ते हैं कि आखिर चैत्र नवरात्रि के दैरान क्या खाएं और क्या खाने से बचें।
चैत्र नवरात्रि में तामसिक आहार लेने से बचें, जैसे कि शराब, तंबाकू, सिगरेट, अंडा, मांसाहार आदि। इन चीजों का सेवन यूं तो शारीर के लिए हानिकारक है ही लेकिन धार्मिक दृष्टि से नवरात्रि के दौरान इन्हें ग्रहण करना महापाप माना गया है।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि में करें ये 7 महाउपाय, सभी परेशानियां होंगी दूर
चैत्र नवरात्रि के दिनों में आलू या कोई भी ऐसी सब्जी जो जड़ से उगती है उसे भी खाने से बचना चाहिए। इसके पीछे का कारण यह है कि जड़ की सब्जियों में जीव का वास माना गया है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान जड़ की सब्जी खाना जीव हत्या के समान है।
चैत्र नवरात्रि के दौरान संभव हो हो बाहर के खाने पर भी रोक लगा देनी चाहिए। कई लोग व्रत रखते हैं लेकिन व्रत का खाना भी बाहर से लेकर खाते हैं जो गलत है। अगर व्रत रख रहे हैं तो घर में ही व्रत का आहार बनाएं और फिर उसे ग्रहण करें।
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: कन्या पूजन में जरूर दें कन्याओं को ये एक चीज
चैत्र नवरात्रि के दौरान सेंधा नमक का प्रयोग करें। ज्यादा से ज्यादा फल का सेवन करें। दूध, घी, दही, पनीर, मावा आदि का सेवन करें।
अगर आप भी इस चैत्र नवरात्रि घर में माता की स्थापना कर रहे हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर नवरात्रि के नौ दिनों तक क्या नहीं खाना चाहिए या क्या खा सकते है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।