Kauve Ke Sir Ko Sparsh Karne Se Kya Hota Hai: ज्योतिष शास्त्र में कौवे से जुड़ी कई बातें बताई गई हैं जिन्हें बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि कौवे को पितरों का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा, कौवे का संबंध शनिदेव से भी है। कौवा शनिदेव का वाहन है। इसके अलावा, कौवे में भूत और भविष्य देखने की असीम शक्ति होती है।
ऐसे में कौवे जब भी कोई अप्रिय सा बर्ताव करते हैं तो उसके पीछे कई संकेत छिपे होते हैं। ठीक ऐसे ही कौवे का किसी के सिर को छूकर जाना भी बहुत कम होता है लेकिन यह घटना सामान्य नहीं है। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि अगर कौवा सिर को छूकर जाए तो इसके पीछे का क्या संकेत होता है।
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर कौवा अचानक से किसी के सिर को स्पर्श करता हुआ निकल जाए तो इसका अर्थ है कि कि उस व्यक्ति पर कोई गंभीर संकट आ सकता है।
यह भी पढ़ें: किसका अवतार थीं श्री कृष्ण की पत्नी सत्यभामा?
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कौवा अगर सिर को अपने पैरों से स्पर्श करते हुए निकल जाए तो यह इस बात को दर्शाता है कि उस व्यक्ति पर अकाल मृत्यु का संकट पनपने लगा है।
इसके अलावा, एक संकेत यह भी हो सकता है कि वह व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाला है। ऐसे में शास्त्रों में इसका एक उपाय भी सुझाया है जिससे संकट को टाला जा सके।
यह भी पढ़ें: क्या घर की छत पर रख सकते हैं बेलपत्र का पौधा?
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर कभी भी कौवा आपके सिर को छूकर जाए तो ऐसे में अपने किसी परिजन को कॉल करके इस घटना के बारे में बता देना चाहिए और शनि देव का स्मरण करें।
इस उपाय को करने से माना जाता है कि वह संकट टल जाएगा और जिस व्यक्ति के सिर को कौवे ने छुआ है उस व्यक्ति का कोई भी अहित नहीं होगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या है अगर कौवा सिर को स्पर्श करके निकले और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।