sawan vinayak chaturthi 2025

सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहा है विनायक चतुर्थी का शुभ संयोग, शिवलिंग-गणपति को जरूर चढ़ाएं ये 5 चीजें

जहां एक ओर सावन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है तो वहीं, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। ऐसे में इन दोनों का एक साथ आना भक्तों के लिए दोगुनी शुभता लेकर आया है। 
Updated:- 2025-07-24, 14:43 IST

सावन का पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है और इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर विनायक चतुर्थी का शुभ संयोग बन रहा है। यह एक अत्यंत दुर्लभ और फलदायी अवसर है जब भगवान शिव और भगवान गणेश दोनों की कृपा एक साथ पाई जा सकती है। बता दें कि सावन का तीसरा सोमवार 28 जुलाई को पड़ रहा है और उसी दिन सावन की विनायक चतुर्थी भी है। जहां एक ओर सावन सोमवार भगवान शिव को समर्पित है तो वहीं, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। ऐसे में इन दोनों का एक साथ आना भक्तों के लिए दोगुनी शुभता लेकर आया है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन के तीसरे सोमवार और विनायक चतुर्थी के शुभ दिन पर शिवलिंग एवं गणेश जी को 4 चीजें जरूर अर्पित करनी चाहिए।

सावन तीसरे सोमवार और विनायक चतुर्थी पर शिवलिंग-गणपति को क्या चढ़ाएं?

भगवान गणेश को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि दूर्वा चढ़ाने से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी बाधाओं को दूर करते हैं। इस दिन 21 गांठ वाली दूर्वा की माला बनाकर गणेश जी को अर्पित करना विशेष फलदायी होता है। शिव जी को भी दूर्वा चढ़ाने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है।

lord shiva puja on sawan third somwar

भगवान शिव को बेलपत्र सबसे प्रिय है। सावन के तीसरे सोमवार पर बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं। इसके अलावा, बेलपत्र भगवान गणेश को भी अर्पित किया जा सकता है। इससे विघ्नहर्ता आपके जीवन के सभी विघ्नों को शीघ्र हर लेंगे।

यह भी पढ़ें: सावन में भगवान शिव के साथ क्यों होती है शनिदेव की पूजा?

शमी का पत्ता भगवान शिव और भगवान गणेश दोनों को प्रिय है। साथ ही, शमी पत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक समृद्धि आती है। विनायक चतुर्थी और सावन तीसरे वोम्वार पर शमी पत्र अर्पित करने से धन, ऐश्वर्य और सुख की प्राप्ति होती है। सौभाग्य मिलता है।

भगवान गणेश को मोदक और लड्डू बहुत पसंद हैं। उन्हें मीठा अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्तों को विद्या, बुद्धि और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। वहीं, इस शुभ संयोग पर भगवान शिव को अगर मीठे के रूप में मोदकों का भोग लगाया जाए तो इससे पारिवारिक शांति स्थापित होती है।

यह विडियो भी देखें

lord ganesh puja on sawan vinayak chaturthi

भगवान शिव को गंगाजल या शुद्ध जल से अभिषेक करना अत्यंत शुभ माना जाता है। सावन के सोमवार पर जल अभिषेक करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है, वहीं, विनायक चतुर्थी के शुभ संयोग पर गणेश जी का गंगाजल से अभिषेक करने पर सफलता प्राप्ति के सभी मार्ग खुल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: श्री गणेश जी की आरती | Ganesh ji ki Aarti

भगवान गणेश को दूर्वा अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि दूर्वा चढ़ाने से भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सभी बाधाओं को दूर करते हैं। इस दिन 21 गांठ वाली दूर्वा की माला बनाकर गणेश जी को अर्पित करना विशेष फलदायी होता है। शिव जी को भी दूर्वा चढ़ाने से आरोग्य का आशीर्वाद मिलता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
सावन की विनायक चतुर्थी के दिन क्या दान करें? 
सावन की विनायक चतुर्थी के दिन मोदकों का दान करना शुभ माना जाता है। 
सावन के तीसरे सोमवार पर शिवलिंग पर क्या विशेष चढ़ाएं?
सावन के तीसरे सोमवार पर लाल चंदन शिवलिंग को अर्पित करना चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;