vaishakh amavasya 2025 ka upay

Vaishakh Amavasya Upay 2025: वैशाख अमावस्या के दिन करें ये 3 उपाय, नाराज पितृ भी हो जाएंगे खुश

वैशाख अमावस्या का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान मौजूद है। इसी कड़ी में आइये जानते हैं वैशाख अमावस्या के अवसर पर तीन भयंकर दोषों से छुटकारा पाने के उपाय के बारे में।  
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 17:12 IST

वैशाख अमावस्या इस साल 27 अप्रैल, रविवार के दिन पड़ रही है। अमावस्या तिथि भगवान शिव और श्री हरि नारायण विष्णु को समार्पित है। इसके अलावा, इस दिन पितरों का तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म आदि करने का भी विधान है। इससे पितृ शांत होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं। वैशाख अमावस्या का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष शास्त्र में भी विशेष स्थान मौजूद है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें वैशाख अमावस्या के अवसर पर तीन ऐसे भयंकर दोषों से छुटकारा पाने का उपाय बताया है जिन्हें आजमाने से आपको लाभ हो सकता है।

पितृ दोष से मुक्ति के लिए वैशाख अमावस्या के उपाय

vaishakh amavasya 2025 pr kaun sa jyotish upay kare

वैशाख अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से पितृ शांत होते हैं। पितरों की कृपा बरसती है और पितृ दोष में भी राहत मिलती है क्योंकि भगवान विष्णु पितरों के देवता माने जाते हैं। ऐसे में भगवान विष्णु की आराधना से पितरों का क्रोध शांत हो जाता है। इसके अलावा, वैशाख अमावस्या के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए पितृ दोष निवारण मंत्र 'ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः' का जाप करें।

यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

ग्रह दोष से मुक्ति के लिए वैशाख अमावस्या के उपाय

vaishakh amavasya 2025 pr kya jyotish upay kare

प्रत्येक ग्रह से संबंधित कुछ विशेष वस्तुएं और रंग होते हैं जिनका वैशाख अमावस्या के दिन दान करना लाभकारी हो सकता है जैसे, सूर्य के लिए गेहूं और तांबा, चंद्रमा के लिए चावल और चांदी, मंगल के लिए मसूर दाल और लाल वस्त्र, बुध के लिए हरी मूंग और हरी वस्तुएं, बृहस्पति के लिए चने की दाल और पीली वस्तुएं, शुक्र के लिए चावल और सफेद वस्त्र, शनि के लिए काले तिल और लोहा, राहु के लिए नीले वस्त्र और केतु के लिए कंबल का दान करना शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: क्यों असुर करते थे सिर्फ भगवान शिव की ही पूजा? जानें क्या था कारण 

वास्तु दोष से मुक्ति के लिए वैशाख अमावस्या के उपाय

vaishakh amavasya 2025 pr kare jyotish upay

वैशाख अमावस्या के दिन वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए नमक के पानी का पोंछा लगाएं या घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इसके अलावा, वैशाख अमावस्या के दिन अपने घर में धूप या लोबान जलाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और वास्तु दोष भी दूर होगा। यहां तक कि अगर वैशाख अमावस्या के दिन आप 1 बेलपत्र लें और उसे घर में भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए घुमाएं फिर इसके बाद मंदिर में रख दें तो इससे भी वास्तु दोष दूर हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अमावस्या के दिन किसकी पूजा होती है?
अमावस्या के दिन भगवान शिव, पितरों और पीपल के वृक्ष की पूजा की जाती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;