
सनातन धर्म और वास्तु शास्त्र में सूर्य देव को सफलता, आरोग्य और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। साल 2026 के आगमन पर अगर आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव और उन्नति चाहते हैं तो सूर्य से संबंधित विशेष वस्तुओं को घर लाना अत्यंत शुभ फलदायी हो सकता है। सूर्य की ऊर्जा न केवल अंधकार को मिटाती है बल्कि अटके हुए कार्यों में गति भी प्रदान करती है। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि साल 2026 के ग्रह स्वामी सूर्य हैं और ऐसे में अगर सूर्य की प्रिय वस्तुओं को सही दिशा और स्थान पर घर में स्थापित किया जाए तो घर का वास्तु दोष दूर होता है और परिवार के सदस्यों का आत्मविश्वास बढ़ता है। नए साल की शुरुआत में इन दिव्य प्रतीकों का घर में आगमन आपके सोए हुए भाग्य को जगाने का एक सशक्त माध्यम बन सकता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सात सफेद घोड़ों की तस्वीर प्रगति और शक्ति का प्रतीक है। संख्या '7' को शुभ माना जाता है और सफेद रंग शांति व शुद्धता का संचार करता है। नए साल में इस तस्वीर को अपने घर या कार्यालय की पूर्वी दीवार पर लगाएं।

ध्यान रहे कि घोड़ों का मुख घर के अंदर की तरफ होना चाहिए। यह तस्वीर न केवल करियर में उन्नति लाती है बल्कि आपके कार्यों में गति प्रदान कर सफलता के नए द्वार खोलती है। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी काफी मददगार साबित होती है।
यह भी पढ़ें: Surya Mangal Yuti 2026: सूर्य और मंगल की युति से शुरू हो रहा है नया साल, इन राशियों को होगा जबरदस्त फायदा
सूर्य देव का धातु तांबा माना जाता है। यदि आपके घर में धूप कम आती है या घर का मुख्य द्वार वास्तु के अनुरूप नहीं है तो साल 2026 में तांबे का सूर्य घर लाएं। इसे घर के मुख्य हॉल या प्रवेश द्वार के पास पूर्व दिशा में लटकाना सबसे उत्तम होता है।

यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और मान-सम्मान में वृद्धि करता है। जो लोग सरकारी नौकरी या राजनीति के क्षेत्र में सफलता चाहते हैं, उनके लिए तांबे का सूर्य एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है और यश दिलाता है।
लाल गुड़हल का फूल सूर्य देव और मंगल ग्रह दोनों को अत्यंत प्रिय है। नए साल के अवसर पर अपने घर के आंगन या बालकनी में गुड़हल का पौधा जरूर लगाएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में यह पौधा फलता-फूलता है वहां सूर्य देव की कृपा सदैव बनी रहती है।

इसके लाल फूल न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि कुंडली में सूर्य को मजबूत कर जीवन से आलस्य और दरिद्रता को दूर करते हैं। रविवार के दिन इस पौधे के फूल सूर्य देव को अर्पित करना और भी शुभ एवं सकारात्मक तौर पर प्रभावशाली माना जाता है।
गुड़ का सीधा संबंध सूर्य ग्रह से है। साल के पहले दिन घर में शुद्ध गुड़ लेकर आएं और इसे किसी तांबे के पात्र में रखें। नियमित रूप से गुड़ का सेवन करने और रविवार के दिन गाय को गुड़-रोटी खिलाने से कुंडली का सूर्य बलवान होता है।

गुड़ को घर में रखना मिठास और आपसी प्रेम का प्रतीक है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके बनते काम बिगड़ रहे हैं, तो सुबह के समय थोड़ा सा गुड़ खाकर और पानी पीकर घर से निकलना भाग्य को मजबूत करने का एक अचूक और सरल उपाय है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।