chanting om namo bhagavate vasudevaya mantra significance

Sawan Putrada Eakadashi 2024: सावन पुत्रदा एकादशी पर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप कितनी बार करें, जानें लाभ

इस साल सावन पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करने से अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं।    
Editorial
Updated:- 2024-08-06, 15:55 IST

सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल सावन पुत्रदा एकादशी 16 अगस्त, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करने से अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि सावन पुत्रदा एकादशी के दिन कितनी बार करना चाहिए 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का उच्चारण, क्या है इससे मिलने वाले लाभ और मंत्र जाप के दौरान किन नियमों का पालन करना चाहिए। 

सावन पुत्रदा एकादशी 2024 पर कितनी बार करें 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप?

sawan putrada ekadashi  par bhagwan vishnu ke mantra jaap ke labh

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए आसन बिछाकर बैठें और जल से संकल्प छोड़ते हुए इस मंत्र का जाप शुरू करें। 

यह भी पढ़ें: Sawan Putrada Ekadashi 2024 Date: सावन पुत्रदा एकादशी कब है, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

इस मंत्र को 108 बार जपना है और ध्यान रहे कि मंत्र जपा करते समय बीच में कुछ भी न तो खाएं न पिएं। इसके अलावा, तुलसी या चंदन की माला से ही इस मंत्र का उच्चारण करें।  

सावन पुत्रदा एकादशी 2024 पर क्या हैं 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जाप के लाभ? 

sawan putrada ekadashi  par kare bhagwan vishnu ke mantra ka jaap

शास्त्रों में बताया गया है कि सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करने से साक्षात श्री हरि नारायण की असीम कृपा प्राप्ति होती है। 

यह भी पढ़ें: Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

इसके अलावा, इस मंत्र के जाप से घर में मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी का भी वास स्थापित होता है। घर में सुख-समृद्धि आती है और भाग्य का साथ मिलता है। सफलता मिलने लगती है। 

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन की पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का कितनी बार जाप करना चाहिए और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi    

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;