हिंदू धर्म में पेड़ों को सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा का केंद्र भी माना गया है। लोग पेड़ों को जीवंत देवता भी मानते हैं जिनमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश की ऊर्जा समाई होती है। यही वजह है कि मंदिर में आप जब भी कदम रखते हैं तो वहां सिर्फ देवी-देवताओं की मूर्तियां नहीं, बल्कि एक या उससे ज्यादा पेड़ भी आस्था और श्रद्धा के रूप में खड़े दिखाई देते हैं। यह पेड़ कोई भी हो सकता है फिर चाहे वह पीपल, बरगद, तुलसी, केला या बिल्व ही क्यों न हो।
लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मंदिर में पेड़ क्यों लगाया जाता है और क्यों उसकी पूजा होती है? अगर आपके भी मन में यह सवाल आया है तो बता दें कि हर पेड़ का अपना महत्व होता है। जैसे पीपल को विष्णु का स्वरूप, बरगद को ब्रह्मा और शिव का मिलन, तो तुलसी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसे में मंदिर में इन पेड़ों का होना यह बताता है कि भगवान का वास सिर्फ मूर्तियों में ही नहीं, बल्कि प्रकृति में भी है।
मंदिर में मौजूद पेड़ की पूजा क्यों होती है, इस बारे में हमें पंडित श्री राधेश्याम मिश्रा ने बताया है। पंडित जी के मुताबिक, हिंदू धर्म में माना जाता है कि विशेष रूप से कुछ पेड़ों में देवी-देवताओं का वास होता है। उसी के अनुसार, उन पेड़ों की पूजा भी होती है। इसके अलावा पेड़ों की पूजा का ज्योतिषीय और वास्तु महत्व भी होता है।
इसे भी पढ़ें: अशोक के पेड़ की पत्तियां घर में रखने से क्या होता है?
मंदिर में मौजूद पेड़ की पूजा का ज्योतिषीय महत्व भी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि हर पेड़ या पौधे का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। ऐसे में इनकी पूजा करने से ग्रह दोष शांत हो सकते हैं और सकारात्मक फल मिल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में क्यों होना चाहिए अशोक का पेड़? जानें क्या कहता है वास्तु
मंदिरों में मौजूद पेड़ों को सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है। ऐसे में इनकी पूजा करने से सिर्फ भगवान को प्रसन्न नहीं, बल्कि मानसिक शांति और ध्यान लगाने की शक्ति भी मिल सकती है। यही वजह है कि मंदिर में मौजूद पेड़ों की पूजा करते आपको अक्सर भक्त और श्रद्धालु दिखाई दे जाते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi.Com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।