Shukrawar friday lakshmi mata ki aarti

Lakshmi Mata ki Aarti 2024: आर्थिक लाभ के लिए शुक्रवार के दिन जरूर करें ये आरती

शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन इनकी विधिवत पूजा करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-14, 16:49 IST

(shukrawar friday lakshmi mata ki aarti) सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है और आर्थिक लाभ भी होता है। साथ ही जीवन भी सुखमय रहता है। ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन विधिपूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा करने से और आरती करने से सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। अगर आप भी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो उनकी विधिवत आरती भी अवश्य करना चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आरती कैसे करना चाहिए? 

मां लक्ष्मी जी की आरती

Maa Lakshmi Ke Mantra

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद उनकी आरती करें। 

ॐ जय लक्ष्मी माता(मां लक्ष्मी पूजा), मैया जय लक्ष्मी माता ।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।

जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता(मां लक्ष्मी फूल)  ।।

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

इसे जरूर पढ़ें - शुक्रवार के दिन न करें ये काम, हो सकता है नुकसान

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

इसे जरूर पढ़ें - क्या आप जानते हैं माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी

यह विडियो भी देखें

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता ।

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता ।

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ।।

ॐ जय लक्ष्मी माता ।।

मां लक्ष्मी के मंत्र

शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप

goddess lakshmi origin story

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से करें और उनके मंत्रों का जाप अवश्य करें। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है। 

  • ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम
  • ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
  • पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
  • ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
  • ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।

 

शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और उनकी आरती अवश्य करें। इससे लाभ हो सकता है और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;