(shukrawar friday lakshmi mata ki aarti) सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है और आर्थिक लाभ भी होता है। साथ ही जीवन भी सुखमय रहता है। ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन विधिपूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा करने से और आरती करने से सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। अगर आप भी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, तो उनकी विधिवत आरती भी अवश्य करना चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आरती कैसे करना चाहिए?
मां लक्ष्मी जी की आरती
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद उनकी आरती करें।
ॐ जय लक्ष्मी माता(मां लक्ष्मी पूजा), मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।
सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता ।
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता(मां लक्ष्मी फूल) ।।
तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
इसे जरूर पढ़ें - शुक्रवार के दिन न करें ये काम, हो सकता है नुकसान
जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता ।
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता ।
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
इसे जरूर पढ़ें - क्या आप जानते हैं माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी
शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता ।
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता ।
उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ।।
ॐ जय लक्ष्मी माता ।।
मां लक्ष्मी के मंत्र
शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से करें और उनके मंत्रों का जाप अवश्य करें। इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती है।
- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम
- ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:
- पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
- ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
- ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और उनकी आरती अवश्य करें। इससे लाभ हो सकता है और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों