
Kisi Or Ki Ghadi Pahan Ne Se Kya Hota Hai: आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें घड़ी पहनना बहुत पसंद होगा। जहां बहुत से लोग अपने लिए अलग से घड़ी खरीदकर पहनते होंगे तो वहीं, आप में से बहुत से ऐसे भी होंगे जो दूसरों की घड़ी ही पहन लेते होंगे जैसे कि अपने भाई, बहन या माता-पिता की। ज्योतिष शास्त्र में घड़ी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। इन्हीं में से एक है दूसरों की घड़ी को धारण करना। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि दूसरों की घड़ी को पहनना कितना सही या गलत है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया ही कि जब कोई व्यक्ति किसी वस्तु को धारण करता है तो उस वस्तु में उस व्यक्ति अच्छी और बुरी दोनों प्रकार की ऊर्जाओं का वास होता है।

ठीक ऐसे ही अगर किसी व्यक्ति को घड़ी पहनने की आदत है तो उसके शरीर में मौजूद सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का वास उस घड़ी में भी स्थापित होने लग जाता है।
यह भी पढ़ें: घर में बंदर का अचानक आना शुभ या अशुभ, जानें
ऐसे में अगर आप किसी दूसरे की घड़ी को धारण करते हैं तो उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा आपके शरीर में प्रवेश कर सकती है और आपको हानि भी पहुंचा सकती है।
अब आप कहेंगे कि सकारात्मक ऊर्जा क्यों प्रवेश नहीं करती सिर्फ नकारात्मकता ही कुओं प्रवेश करती है तो इसका कारण भी ज्योतिष शास्त्र में विस्तार से बताया है।
यह भी पढ़ें: रात को कपूर जलाने के क्या लाभ हैं?
असल में शास्त्रों में कहा गया है कि हर शरीर की अपनी एक क्षमता होती है। उस शरीर की क्षमता के अनुसार ही ऊर्जा शरीर में प्रवेश करती है और व्यक्ति पर अपना असर दिखाती है।

मनुष्य का शरीर नकारात्मकता को बहुत जल्दी अपनी ओर खींचता है। इसी कारण से किसी दूसरे की वस्तु धारण करने से मना किया जाता है। ठीक ऐसे ही दूसरे की घड़ी नहीं पहननी चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किसी और की घड़ी हमें पहननी चाहिए या नहीं और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।