शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ 3 अक्टूबर, दिन गुरुवार से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 12 अक्टूबर, दिन शनिवार को होगा। शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अपने नौ रूपों के साथ पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और भक्तों के संकटों का नाश करती हैं। शारदीय नवरात्रि का जितना धार्मिक महत्व है उतन ही इसका ज्योतिष में भी विशेष स्थान मौजूद है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि शारदीय नवरात्रि के शुरू होने से पहले कौन सी ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें घ से बाहर कर देना चाहिए नहीं तो माता रानी घर में प्रवेश नहीं करती हैं।
शारदीय नवरात्रि 2024 पर घर में न रखें खंडित प्रतिमा
कई बार लोग मां दुर्गा की पिछले साल स्थापित की गई पुरानी प्रतिमा को ही दोबारा विराजित कर लेते हैं। ऐसा करना उचित नहीं है। इससे न सिर्फ वास्तु दोष लगता है बल्कि पूजा भी खंडित ही मानी जाती है।
अगर आपक भी घर में मां दुर्गा की कोई पुरानी मिट्टी की प्रतिमा है तो उसे घर में न रखें बल्कि नई प्रतिमा माता रानी की घर लेकर आएं। इसके अलावा, अन्य किसी देवी-देवता की भी खंडित मूर्ति है तो उसे भी घर से बाहर कर दें। पवित्र नदी में विसर्जित कर दें।
शारदीय नवरात्रि 2024 पर घर में न रखें ऐसी धातु का सामान
लोहे, प्लास्टिक और स्टील जैसी धातु का अगर कोई भी सामान घर में कबाड़ के रूप में पड़ा हुआ है तो शारदीय नवरात्रि के शुरू होने से पहले उसे घर से बाहर कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि धर्म शास्त्रों में इन धातुओं को अशुद्ध माना गया है।
अगर इन धातुओं से जुड़ी ऐसी वस्तुएं जिनका घर में कोई उपयोग नहीं है, रखी रहें तो इससे न सिर्फ माता रानी का घर में प्रवेश रुक जाता है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी घर में बढ़ने लगती है और परिवार पर प्रभाव डालती है।
यह भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि पर देवी मां की कैसी प्रतिमा घर लानी चाहिए?
शारदीय नवरात्रि 2024 पर घर में न रखें सुहाग की ऐसी चीजें
अगर आपके घर में सुआह्ग का सामान आधा-अधूरा है तो या तो उसे पूर्ण करें या फिर उसे घर से बाहर कर दें और किसी को दान में दे दें। असल में ऐसा माना जाता है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान माता रानी को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए।
इसके अलावा, सुहागिन स्त्री को नवरात्रि के दौरान घर में भी संपूर्ण सोलह श्रृंगार की वस्तुएं रखनी चाहिए। इससे मां दुर्गा की कृपा से अखंड सौभाग्य मिलता है। इसलिए घर में अपूर्ण श्रृंगार की चीजें न रखें।
आप भी इस लेख में दी गई जानाकरी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि शारदीय नवरात्रि के दौरान घर में कौन सी चीजें नहीं रखनी चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों