ज्योतिष इस विचार पर आधारित है कि आकाशीय पिंड न सिर्फ हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं बल्कि हमारे व्यक्तित्व और नियति को आकार भी देते हैं। उसी प्रकार ज्योतिष आपको इस बारे में भी बताने में मदद करता है कि आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों का संबंध किन ग्रहों से होता है और उनकी संरचना आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताती हैं।
इसी विचारधारा के अनुसार पैर की उंगलियों का संरेखण, विशेष रूप से आपके पैर की दूसरी उंगली की संरचना आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बता सकती है। आपके दूसरे पैर की उंगली की लंबाई आपके स्वभाव के बारे में कई बातें बता सकती है। ऐसा माना जाता है कि इस उंगली का ज्यादा बड़ा या छोटा होना आपके बारे में कई बातें बताता है। आइए Celebrity Astrologer Parduman Suri से जानें इसके बारे में विस्तार से।
ये लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं
जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली अंगूठे की तुलना में लंबी होती है वो लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं। ये लोग अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जाते हैं। अपने हठी स्वभाव की वजह से ये दूसरों को अपने सामने झुकने पर मजबूर कर देते हैं। इनका जिद्दी स्वभाव कई बार कोई बड़ा मुकाम हासिल करने में मदद करता है।
ये लोग कभी भी हार नहीं मानते हैं
ऐसे लोग कभी भी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते हैं। ये जिस काम के लिए भी दृढ़ संकल्प होते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं। परिस्थितियों से बखूबी लड़ना इनकी फितरत में होता है और ये इनकी सबसे बड़ी खूबी होती है जिसकी वजह से ये दूसरों के बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं।
ये लोग किसी के सामने झुकते नहीं हैं
जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली अंगूठे की तुलना में बड़ी होती है वो हठी स्वभाव के होने के साथ कुछ ऐसे गुणों से ओत-प्रोत भी होते हैं कि वो किसी के सामने जल्दी झुकते नहीं हैं। ये लोग जल्दी ही अपनी गलती स्वीकार नहीं करते हैं। हालांकि यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ये लोग जल्दी कोई गलती करते नहीं हैं और अगर सामने वाला गलत होता है तो उसके सामने कभी झुकते नहीं हैं।
पैर की दूसरी उंगली अंगूठे से अधिक लंबी होने का मतलब
कहा जाता है कि जिन लोगों के पैर की दूसरी उंगली पैर के अंगूठे से अधिक लंबी होती है, उनके ज्योतिष से जुड़ी कुछ विशेषताएं होती हैं। ज्योतिष में, प्रत्येक राशि शरीर के विशिष्ट अंगों से जुड़ी होती है और पैर मीन राशि के चिन्ह से जुड़े होते हैं। ऐसा माना जाता है इस राशि के लोग और उंगलियों की ऐसी संरचना वाले लोग संवेदनशील, कल्पनाशील और दयालु व्यक्ति होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पैर देखकर बताएं किसी की भी पर्सनैलिटी, एक्सपर्ट से जानें टिप्स
कल्पना और रचनात्मकता का गुण
माना जाता है कि जिन व्यक्तियों के पैर की दूसरी उंगली लंबी होती है उनमें कल्पनाशीलता और रचनात्मकता की भावना होती है। ऐसा कहा जाता है कि उनके दिमाग में लगातार अलग तरह के विचार गूंजते रहते हैं जिससे वे लेखन, पेंटिंग या संगीत जैसे कलात्मक क्षेत्रों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने में माहिर होते हैं।
View this post on Instagram
करुणा और सहानुभूति से भरपूर
जिन लोगों की उंगली अंगूठे की तुलना में लंबी होती है वो दयालु और सहानुभूति से पूर्ण स्वभाव को दिखाता है। ऐसा माना जाता है कि ये व्यक्ति दूसरों की भावनाओं से गहराई से जुड़े होते हैं, जिससे वे एक अच्छे श्रोता और सहयोगी मित्र के रूप में सामने आते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि उनकी भावनात्मक बुद्धिमत्ता उनके रिश्तों में एक मार्गदर्शक शक्ति की तरह काम करती है।
अंतर्ज्ञान और आध्यात्मिकता से भरपूर
दूसरी उंगली और मीन राशि के बीच का संबंध एक मजबूत अंतर्ज्ञान और आध्यात्मिक झुकाव के बारे में संकेत देता है। पैर की उंगलियों की ऐसी संरचना वाले व्यक्तियों में आध्यात्मिक सत्य की तलाश करने और ध्यान या ज्योतिष जैसी प्रथाओं में सांत्वना पाने की अधिक संभावना हो सकती है।
इसके साथ ही जिनके पैर की दूसरी उंगली लंबी होती है, उनसे बदलती परिस्थितियों के अनुकूल ढलने की बढ़ी हुई क्षमता भी प्रदर्शित होती है। ये लोग जीवन के उतार-चढ़ावों को शालीनता और लचीलेपन के साथ पार कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आपके पैर खोल देंगे आपकी पर्सनालिटी का राज
ऊर्जावान होते हैं ये लोग
आप काफी ऊर्जावान भी हैं और रोमांच की प्रबल भावना से भरपूर हैं। आप नए विचारों के साथ खुद को आगे बढ़ाते हैं। आप हमेशा नई चुनौती के लिए तैयार रहते हैं। आप खुद को अभिव्यक्त करने के विभिन्न तरीकों और नए तरीकों का आनंद लेते हैं।
आप दूसरों को प्रेरित करने और प्रोत्साहित करने में भी काफी अच्छे हैं। आप सपनों की शक्ति में विश्वास करते हैं और मानते हैं कि कुछ भी संभव है। आप आत्म-स्वतंत्र और आत्मविश्वासी बनने के लिए काम करते हैं। आप अनदेखे या अपरंपरागत रास्ते अपनाने से नहीं डरते हैं। आपको झुंड में चलना ज्यादा पसंद नहीं है और आप अपनी एक अलग पहचान बनाने पर विश्वास करते हैं।
यदि आप इन सभी गुणों से भरपूर हैं तो ये आपके व्यक्तित्व की खूबियां हैं और आप सहज एवं साहसी स्वभाव के स्वामी भी हैं। आप उनमें से हैं जो हमेशा एक नए अनुभव के लिए तैयार रहते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों