sawan putrada ekadashi 2025 tulsi puja

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन कैसे करें तुलसी पूजा? कौन सा दीपक जलाने से हो सकती है धन-धान्य की प्राप्ति

माना जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं, ऐसे में आइये जानते हैं कि सावन पुत्रदा एकादशी पर तुलसी की पूजा कैसे करें और तुलसी के पास कौन सा दीपक जलाएं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 15:08 IST

सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति और संतान के कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ तुलसी माता की पूजा का भी विशेष महत्व है। माना जाता है कि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय हैं और उनकी पूजा करने से लक्ष्मी जी की कृपा भी प्राप्त होती है जिससे घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। इस साल सावन पुत्रदा एकादशी 5 अगस्त को मनाई जाएगी। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सावन पुत्रदा एकादशी पर तुलसी की पूजा कैसे करें और तुलसी के पास कौन सा दीपक जलाएं।

सावन पुत्रदा एकादशी 2025 के दिन तुलसी की पूजा कैसे करें?

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। संभव हो तो पीले या लाल रंग के वस्त्र पहनें। इसके बाद तुलसी के पौधे के पास की जगह को साफ करें। तुलसी पूजा शुरू करने से पहले मन में अपनी इच्छा का संकल्प लें।

sawan putrada ekadashi 2025 ke din tulsi pr kaun sa diya jalaye

तुलसी के पौधे को शुद्ध जल अर्पित करें। ध्यान रहे कि एकादशी के दिन तुलसी को जल नहीं चढ़ाया जाता है, लेकिन पूजा के दौरान जल का अर्पण किया जा सकता है। तुलसी माता को लाल चुनरी या लाल धागा अर्पित करें। यह शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें: सावन पुत्रदा एकादशी के दिन करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, धन का अभाव हो सकता है दूर

आप उन्हें सिंदूर, हल्दी और कुमकुम भी लगा सकते हैं। तुलसी के पौधे पर पीले फूल अर्पित करें। भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करें क्योंकि उन्हें तुलसी अति प्रिय है। आप पंचामृत में तुलसी दल मिलाकर भी भगवान को भोग लगा सकते हैं।

धन-धान्य की प्राप्ति के लिए तुलसी के पौधे के पास गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है। आप दीपक में थोड़ी सी हल्दी भी डाल सकते हैं। दीपक को तुलसी के उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके रखें।

यह विडियो भी देखें

sawan putrada ekadashi 2025 pr tulsi ke paas kaun sa diya jalaye

दीपक जलाते समय 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। इसके बाद तुलसी की 11, 21 या 51 बार परिक्रमा करें। तुलसी चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए तुलसी में कच्चा दूध भी अर्पित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अपराजिता चढ़ाने से क्या होता है?

पूजा के अंत में तुलसी माता की आरती उतारें और भगवान विष्णु से अपनी भूल-चूक के लिए क्षमा याचना करें एवं अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करें। सावन पुत्रदा एकादशी के दिन इस विधि से तुलसी पूजन करने से लक्ष्मी कृपा प्राप्त होगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन किस मंत्र का जाप करें? 
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन 'ॐ विष्णवे नमः' मंत्र का जाप करें। 
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन क्या दान करें? 
सावन पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के निमित्त पीले वस्त्र या फिर पीली मिठाई का दान करें। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;